Advertisment

'लगता है कि अंपायर भी बिक गए हैं', शेफाली वर्मा को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने पर भड़के फैन्स

दिल्ली ने पहले ओवर में दो रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी करने आई इस्सी वोंग ने दिल्ली को बैक-टू-बैक दो झटके दिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
'लगता है कि अंपायर भी बिक गए हैं', शेफाली वर्मा को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने पर भड़के फैन्स

महिला टी-20 लीग 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच रविवार 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम को दूसरे ओवर में ही दो झटके लगे।

Advertisment

दिल्ली ने पहले ओवर में दो रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी करने आई इस्सी वोंग ने दिल्ली के बैक-टू-बैक दो विकेट चटकाए। उन्होंने पहले शेफाली वर्मा को आउट किया। लेकिन जिस गेंद पर शेफाली आउट हुईं, ऐसा प्रतीत हुआ कि वह कमर से ऊपर थी और इसलिए फील्ड अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेजा।

रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी और बॉल ट्रैकर में भी यह साफ दिखा, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें ऑउट करार दिया। इसके बाद क्या था, फैन्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अंपायरों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि शेफाली वर्मा साफ-साफ नॉटआउट थी।

बहरहाल, अभी तक हुए मैच की बात करें तो मुंबई ने दिल्ली पर अपना शिकंजा कस रखा है। दिल्ली ने खबर लिखे जाने तक 52 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान मेग लैनिंग क्रीज पर डटी हुई है और मारिजैन कप्प उनका साथ दे रही है। इस्सी वोंग ने तीनों विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया, राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि।

मुंबई- हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

T20-2023 Cricket News India General News Mumbai Delhi Shafali Verma Women's T20 League 2023 Women's T20 League