इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में सुपर-12 के ग्रुप बी टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास पर आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाया है। लाहिरू कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, जबकि लिटन दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं इस मैच की बात करे तो श्रीलंका ने सात गेंद शेष रहते 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला जीत लिया था।
लाहिरू और दास पाये गये दोषी
श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के खिलाफ अमर्यादित भाषा या आक्रामक इशारों का उपयोग करना है, जो आउट होने वाले बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़का सकता है। वहीं लिटन दास को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसमें खेल की भावना के विपरीत आचरण करना है।
इसके लिए लाहिरू कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और 1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जबकि दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और 1 डिमेरिट अंक दिया गया है।
बीच-बचाव के लिए आये अंपायर
मैच में यह घटना छठे ओवर में बांग्लादेश की पारी में बल्लेबाज लिटन कुमार दास के आउट होने के बाद हुई। बल्लेबाज दास को आउट करने के बाद लाहिरू कुमारा कुछ कहते हुए उनके पास चले गये। इसके बाद लिटन दास ने आक्रामक प्रतिक्रिया दिखाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हुई औऱ मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए अंपायरों को आना पड़ा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने यह आरोप तय किये। कुमारा और दास दोनों ने आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।
दोनों खिलाड़ियों पर यह आरोप मैदानी अंपायर जोएल विल्सन, एड्रियन होल्डस्टॉक, माइकल गॉफ और टीवी अंपायर रॉड टकर ने लगाए थे।
स्तर 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड, एक खिलाड़ी के मैच शुल्क के 50 प्रतिशत का अधिकतम जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक शामिल हैं।