PSL 2022 : लाहौर कलदंर्स ने इस्लामाबाद को दी मात, तो मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जाल्मी पर दर्ज की 57 रनों से बड़ी जीत

लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 रन से हराया। वहीं मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जाल्मी पर 57 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lahore Qalandars. (Photo Source: Twitter)

Lahore Qalandars. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 8 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जाल्मी पर 57 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुल्तान सुल्तान ने लगातार पांचवीं जीत हासिल की है और वह अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

Advertisment

मैच-12 रिपोर्ट

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस्लामाबाद का ये फैसला उल्टा पड़ गया और लाहौर कलंदर्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े डाले। फखर जमान ने 44 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 44 रन की पारी खेली। हांलाकि मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके।

लाहौर कलंदर्स ने 12 ओवर में 98 रन पर पांच विकेट खो दिए। हांलाकि, हैरी ब्रुक और डेविड विजे ने बीच में एक अच्छी साझेदारी करके टीम को 150 के करीब पहुंचाया। इसके बाद राशिद खान ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और कलंदर्स ने 9 विकेट 174 रन का स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद की ओर से वकार मकसूद और शादाब खान ने 4-4 विकेट लिए।

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉल स्टर्लिंग (14) और एलेक्स हेल्स (11) जल्द आउट हो गए। हालांकि कॉलिन मुनरो (60) और शादाब खान (52) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इस्लामाबाद की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। वह 8 रन से मुकाबला हार गई।

Advertisment

मैच-13 रिपोर्ट

दिन के दूसरे मुकाबले में मु्ल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा टिम डेविड ने 19 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। वहीं शान मसूद ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए पेशावर जाल्मी को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन कामरान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हजरतुल्लाह जजई (43) और बेन कटिंग (नाबाद 52) के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। मुल्तान की ओर से शहनवाज दहानी और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

T20-2022 General News Peshawar Zalmi Cricket News PAKISTAN SUPER LEAGUE Lahore Qalander Islamabad United Multan Sultan