Advertisment

PSL 2022: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान के विजय रथ पर लगाई रोक, 52 रन से दर्ज की जीत

पाकिस्तान सुपर लीग में 11 फरवरी को 17वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान पर 52 रनों की जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Fakhar Zaman. (Photo Source: Twitter)

Fakhar Zaman. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में 11 फरवरी को 17वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान पर 52 रनों की जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलंदर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 182 रन बनाये। जवाब में मुल्तान की टीम 130 बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद मुल्तान सुल्तान के विजय रथ पर रोक लग गई।

Advertisment

इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाहौर कलंदर्स के सलामी बल्लेबाज शफीक सिर्फ चार बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमान और कामरान गुलाम ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। जमान ने सिर्फ 37 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि गुलाम ने 38 गेंदों पर 42 रन बनाए।

कलंदर्स ने बनाए 182 रन

अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट की 13 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी ने कलंदर्स को अपने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। मुल्तान की ओर से अनवर अली, दहानी, अब्बास अफरीदी और ताहिर को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

टारगेट का पीछा करते हुए मुल्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद और रिजवान क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और दोनों जल्द आउट हो गए। मसूद सात गेंदों पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं रिजवान नौवें ओवर में राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 27 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद रिले रोसोव भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

मुल्तान सुल्तान को मिली पहली हार

शोएब मकसूद, टिम डेविड और खुशदिल शाह की मध्य क्रम की तिकड़ी ने कुछ छोटे योगदान दिए, लेकिन उनमें से कोई भी वास्तव में प्रभावशाली पारियां नहीं खेल सका। मसूद ने 29 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं खुशदिल शाह ने 22 रनों की पारी खेली। मुल्तान का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम सिर्फ 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

कलंदर्स की ओर से जमान खान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं शाहीन अफरीदी, राशिद खान और हारिस रउफ को 2-2 विकेट मिले। लाहौर कलंदर्स इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हार के बावजूद मुल्तान सुल्तान सात मैचों में छह जीत और 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Multan Sultan Lahore Qalander