पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 संस्करण में लाहौर कलंदर्स ने दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। डेविड विजे ने कलंदर्स के लिए बल्ले और गेंद दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। इसके बाद विजे ने गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर में 8 रन का बचाव करते हुए 6 रन से मैच लाहौर कलंदर्स की झोली में डाल दिया। लाहौर कलंदर्स की टीम अब 27 फरवरी को फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी।
रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद को मिली हार
169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 46 रन पर गंवा दिए। हालांकि, फिर एलेक्स हेल्स और आजम खान ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। स्कोर 125 रन तक पहुंचा था कि आजम खान 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद थोड़ी देर बाद एलेक्स हेल्स भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों से निकल गया। टीम 19.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कलंदर्स के लिए शाहीन अफरीदी, जमान खान और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए। मैच के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत में लाहौर कलंदर्स ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
डेविड विजे ने खेली आतिशी पारी
इससे पहले लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। कलंदर्स के लिए अब्दुला शफीक ने सबसे अधिक 28 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शफीक के अलावा कामरान गुलाम ने भी 26 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं हाफिज और समित पटेल ने भी क्रमश: 28 रन और 21 रन का योगदान दिया।
अंत में डेविड विजे ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए और अपनी को 168 रन तक पहुंचाने में मदद की। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से लियाम डॉसन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा शादाब खान और मकसूद ने 1-1 विकेट लिए।