पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2022 संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में फखर जमान के शानदार शतक की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
मैच-1 रिपोर्ट
इस्लामाबाद यूनाइटेड के सलामी बल्लेबाजी एलेक्स हेल्स ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हेल्स ने मैच जिताऊ पारी खेली और 54 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। हेल्स के अलावा पॉल स्टर्लिंग ने 25 गेंदों पर 57 रन ठोके। दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करते हुए यूनाइटेड के लिए जीत की नींव रखी। स्टर्लिंग को 228 के स्ट्राइक रेट से सात चौकों और तीन छक्कों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद पेशावर जाल्मी ने 20 ओवरों में बोर्ड पर 6 विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 35 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में दिख रही पेशावर के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 गेंदों में नाबाद 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अनुभवी शोएब मलिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। मलिक ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए।
मैच-2 रिपोर्ट
दिन के दूसरे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसलिए कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की शानदार साझेदारी की। शरजील खान ने सिर्फ 39 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं बाबर आजम 15वें ओवर में 41 रन बनाकर आउट हुए। किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जो क्लार्क 18 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में अब्दुल्ला शफीक 8 रन बनाकर आउट हो गये। कामरान गुलाम भी 48 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि फखर जमान ने दूसरे छोर से अपना आक्रमण जारी रखा। उन्होंने 60 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में जमान ने 12 चौके 4 छक्के जड़े। हफीज ने भी 24 रनों का योगदान दिया।अंत में समित पटेल ने 18 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।