पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 42 रनों हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद कलंदर्स ने वापसी की और चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुल्तान सुल्तान की पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम ने तीनों विभागों में शानदार खेल दिखाया और मुल्तान सुल्तान को धराशाई किया।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज गंवाने के बाद कलंदर्स ने की वापसी
लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत फैसले के मुताबिक नहीं रही और 25 रन पर कलंदर्स के तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि, अनुभवी मोहम्मद हाफिज ने कामरान गुलाम के साथ छोटी साझेदारी करते हुए टीम को विपक्षी गेंदबाजों के दबाव से बाहर निकाला। 12वें ओवर में कामरान गुलाम (15) को आसिफ अफरीदी ने आउट किया।
मोहम्मद हाफिज ने फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के लिए एक बड़ी भूमिका निभाई और आउट होने से पहले 46 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। हैरी ब्रुक और डेविज वीजे ने एक बार फिर कलंदर्स के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। हैरी ने 22 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए और डेविड वीजे ने 8 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस प्रकार लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान के लिए आसिफ अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में पहली बार बिखरी मुल्तान सुल्तान
पीएसएल 2022 का फाइनल जीतने के लिए मुल्तान सुल्तान को एक अच्छे शुरुआत की जरूरत थी और सलामी बल्लेबाज शान मसूद और मोहम्मद रिजवान ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 36 रन जोड़े। हालांकि एक के बाद एक करके मुल्तान सुल्तान को तीन झटके लगे।
मोहम्मद रिजवान (14), शान मसूद (19) और आमिर अजमत (6) पवेलियन लौट गए। यह सिलसिल यहीं नहीं रूका, आसिफ अफरीदी और रिले रोसोव भी क्रमश: 1 और 15 रन बनाकर चलते बने। टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली मुल्तान सुल्तान पहली बार दबाव में दिखी। खुशदिल शाह (32) और टिम डेविड (27) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद मुल्तान सुल्तान के चैंपियन बनने का सपना टूट गया। पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।