/sky247-hindi/media/post_banners/HEoBCw68ACll5xjQdkvc.png)
(Photo Source: Twitter)
हाल ही में इंडियन टी-20 लीग के संस्थापक और बिजनेसमैन ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। दोनों के शादी की खबरें चलने लगी, जिसके बाद ललित मोदी ने दोबारा पोस्ट करते हुए सफाई दी और कहा कि वे पूर्व मिस यूनिवर्स को डेट कर रहे हैं। अब इसको लेकर ललित मोदी के बेटे रुचिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जानिए ललित मोदी के बेटे ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि यह उनके पिता का फैसला है और वह आगे इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे। रुचिर ने कहा कि वह व्यक्तिगत पारिवारिक मामलों पर कमेंट करने से बचते हैं। साथ ही उन्होंने कहा बिजनेस मामलों पर बात करने से खुशी होगी।
रुचिर ने कहा कि, 'यह उनका जीवन और उनका फैसला है। मैं व्यक्तिगत पारिवारिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचना पसंद करता हूं, लेकिन बिजनेस या अन्य मामलों के संबंध में टिप्पणी करने में हमेशा खुशी होगी।'
14 जुलाई को थी सुष्मित सेन के साथ तस्वीरें पोस्ट
दरअसल, 14 जुलाई को मोदी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि वे परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर के बाद लंदन वापस आ गए हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन को बेटर हाफ बताया और कहा कि आखिरकार जीवन की एक नई शुरुआत।
इसके बाद शादी की अटकलों को लेकर ललित मोदी ने एक और पोस्ट किया और लिखा कि उन्होंने सुष्मिता सेन से अभी शादी नहीं की है, बल्कि वे उन्हें डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।
आपको बता दें कि ललित मोदी ने 2008 में टी-20 लीग, चैंपियंस लीग 20-20 की भी स्थापना की, जिसमें विभिन्न लीगों की टॉप टी-20 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने 2008 से 2010 तक इंडियन टी-20 लीग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इसके बाद 2013 में बीसीसीआई ने उन पर अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। 2015 में ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाने के बाद से वह लंदन में रह रहे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)