in

कुछ इस तरह अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर कर रहे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी

लांस क्लूजनर ने कहा कि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप के लिए अभी वीजा नहीं मिला है।

Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)
Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही वहां चीजें पहले जैसी नहीं रही है। सबसे पहले अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट को प्रतिबंधित कर दिया गया। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में तालिबान का झंडा दिखाई देगा। हालांकि ICC ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। वहीं इस टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की तैयारी भी आदर्श स्थिति में नहीं दिख रही है। अफगानिस्तान पुरुष टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर को आगामी विश्व कप के लिए अभी वीजा नहीं मिला है और घर से टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के आगामी मैचों की तैयारी और योजना बना रहे हैं।

टी20 विश्व कप के लिए अफगान टीम की तैयारी

निश्चित रूप से अफगानिस्तान में स्थिति चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान पुरुष टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी। हालांकि टीम के मुख्य कोच वीजा न मिलने के कारण घर पर है और 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान के आगामी मैचों की योजना बना रहे हैं।

लांस क्लूजनर ने कहा कि हम कम से कम एक महीने के शिविर (यूएई में) की योजना बना रहे थे, लेकिन हम अभी भी वीजा के इंतजार में है। हम जल्द से जल्द वहां पहुंचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान टीम के टी20 विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने से पहले टीम का करीब दो सप्ताह तक अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा। उन्होंने पिछले दो वर्षों से अफगानिस्तान टीम को प्रशिक्षित करना एक चुनौतीपूर्ण बताया।

राशिद खान ने टी 20 विश्व कप से पहले कप्तानी छोड़ा

इससे पहले तालिबान ने सीईओ हामिद शिनवारी को भी बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह नसीबुल्लाह हक्कानी को नियुक्त किया। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की तीन मैचों की सीरीज रद्द हो गई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एकमात्र टेस्ट भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित होना तय है। वहीं राशिद खान ने टी 20 विश्व कप से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने महिला क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाया है, हालांकि उसका कहना है कि पुरुष टीम के क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।

Tim Paine (Source: Twitter)

पीटरसन के बयान पर टिम पेन का पलटवार, कहा- इंग्लैंड खिलाड़ियों को तय करने दें एशेज के लिए दौरा करेंगे या नहीं

(Photo via Getty Images)

EPL 2021 : एकतरफा मुकाबले में चितवन टाइगर्स ने पोखरा राइनो को 9 विकेट से हराया