लंका प्रीमियर लीग में आज का दूसरा मुकाबला कोलंबो स्टार्स और दांबुला जायंट्स के बीच खेला गया। जबरदस्त रोमांचक मैच में दांबुला जायंट्स ने आखिरी गेंद पर स्टार्स को मात्र एक रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स ने 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इसके जवाब में स्टार्स की टीम केवल 137 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ दांबुला जायंट्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
दांबुला जायंट्स की पारी को लय ही नहीं मिली
लंका प्रीमियर लीग 2021 के 11वें मैच में कोलंबो स्टार्स का सामना दांबुला जायंट्स से हुआ। टॉस जीतकर दांबुला जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली, जिसमें दोनों ओपनरों ने आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन वे अपनी पारी को ज्यादा लम्बी नहीं खींच सके। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जायंट्स का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। अंत में दांबुला जायंट्स की पारी 139 रनों तक ही पहुंच सकी, वहीं कोलंबो स्टार्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
स्टार्स के लिए रवि रामपॉल और जेफ्री वांडरसे ने तीन-तीन विकेट झटके, वहीं सीकुगे प्रसन्ना ने दो विकेट अपने नाम किए। बाकी के स्टार्स गेंदबाजों ने भले ही विकेट हासिल नहीं किए लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और रनों में अंकुश लगाया। वांडरसे ने गेंदबाजी कमाल की रही जिसमें उन्होंने चार ओवरों में केवल 25 रन दिए और तीन विकेट लिए।
मुश्किल में पड़ गई वॉरियर्स
कोलंबो स्टार्स ने आसान लक्ष्य को खुद ही अपने लिए मुश्किल बना लिया, जिसमें उनके दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए। स्टार्स का मध्यक्रम दांबुला जायंट्स की तरह ही जल्दी-जल्दी आउट होता गया। हालांकि, धनंजय डी सिल्वा और दिनेश चांदीमल ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर दोनों टिक नहीं पाए।
इस बीच चांदीमल ने जरूर अर्धशतक बनाया लेकिन ये उनकी टीम के लिए कुछ काम नहीं आया और अंतिम गेंद पर चौका मारने के बावजूद स्टार्स 1 रन से पीछे रह गए। दांबुला जायंट्स की तरफ से थारिंडु रत्ननायके ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जिसमें केवल 18 रन लुटाए। वहीं, इमरान ताहिर ने दो जबकि रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट हासिल हुए।