in

जेनिथ लियानेज ने दांबुला जायंट्स को पहुंचाया लंका प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 में

एलिमिनेटर में जायंट्स ने कोलंबो स्टार्स को छह विकेट से मात दी।

Jenith Liyanage helps Dambulla Giants win Eliminator (Photo Credit: Lanka Premier League)
Jenith Liyanage helps Dambulla Giants win Eliminator (Photo Credit: Lanka Premier League)

लंका प्रीमियर लीग 2021 के लीग फेज के खत्म होने के बाद आज प्लेऑफ का पहला मैच एलिमिनेटर खेला गया। यह मुकाबला अंक तालिका की तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज टीमों कोलंबो स्टार्स और दांबुला जायंट्स के बीच महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनतोता में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलंबो की टीम 145 रन ही बना सकी। जवाब में जायंट्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और क्वालीफायर 2 में जगह बना ली।

अंतिम ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी

एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस जीतकर एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई वाली कोलंबो स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस समय गलत होता साबित हुआ जब कुसल परेरा मात्र 3 रन बनाकर चलता बने। इसके बाद टॉम बैंटन और पथुम निसांका ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ ही समय बाद बैंटन भी आउट हो गए। एक छोर से निसांका टिके हुए थे मगर उनका साथ देने के लिए कोई ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक पा रहा था जिसके कुछ देर बाद वह भी पवेलियन लौट गए।

यहां से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। मैथ्यूज ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया और विकेटों के पतन के बीच एक छोर संभाले रखा और आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे कोलंबो स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन बनाए। दांबुला जायंट्स की तरफ से नुवान प्रदीप और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट झटके।

दांबुला जायंट्स को लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल नहीं हुई

क्वालीफायर 2 में पहुंचने के लिए दांबुला जायंट्स को 146 रनों का ज्यादा मुश्किल लक्ष्य नहीं मिला था लेकिन उनकी शुरुआत स्टार्स से भी ज्यादा खराब रही। जायंट्स के ओपनर और कप्तान निरोशन डिकवेला पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए, वहीं कुछ देर बाद संदुन वीराकोडी भी चलता बने। हालांकि, इसके बाद फिलिप साल्ट और जेनिथ लियानेज ने दांबुला की लड़खड़ाती पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की।

फिलिप साल्ट ने आक्रामक पारी खेली लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। उनके जाने के बाद नजीबुल्लाह जादरान ने लियानेज का साथ निभाया और दोनों ने दांबुला जायंट्स को छह विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान जेनिथ लियानेज ने नाबाद 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही दांबुला जायंट्स अब क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है जिसमें उसका सामना जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम से होगा।

Ajinkya Rahane

आकाश चोपड़ा को है अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पर संदेह

India U19 team members celebrate the victory. (Photo Source: Twitter)

अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यश धुल को मिली कप्तानी