Advertisment

LPL 2021: जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में दी 14 रनों से मात

लंका प्रीमियर लीग में आज दूसरा मुकाबले में बारिश की खलल से मैच छोटा करना पड़ा, जिसे जाफना किंग्स ने 14 रनों से जीत लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

लंका प्रीमियर लीग 2021 के सातवें मैच में जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के कारण संशोधित 14 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में कैंडी की टीम 14 ओवर में 166 रन ही बना सकी। सुरंगा लकमल को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

थिसारा परेरा, अविष्का फर्नांडो ने खेली कप्तानी पारी

लंका प्रीमियर लीग 2021 के सातवें मैच में जाफना किंग्स का सामना कैंडी वॉरियर्स के साथ हुआ। कैंडी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट पावरप्ले में ही गिर गए। हालांकि, इसके बाद अविष्का फर्नांडो और थिसारा परेरा ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए स्कोर को 100 के पार ले गए।

अंतिम ओवरों में शोएब मलिक और चतुरंगा डी सिल्वा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए। इससे जाफना किंग्स ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। अविष्का फर्नांडो और थिसारा परेरा दोनों ने 53 रनों की शानदार पारियां खेली। कैंडी वॉरियर्स के लिए शिराज अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

Advertisment

रोवमन पॉवेल की तूफानी पारी पर पानी फिर गया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी वॉरियर्स को केनार लुईस और चरिथ असलंका ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, 64 रन के स्कोर पर कैंडी को पहला झटका लगा, जब असलंका पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए रोवमन पॉवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू और छक्कों की बारिश कर दी। सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट होने से पहले पॉवेल ने मात्र 19 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रन बना डाले।

इसके बाद कैंडी वॉरियर्स का मध्यक्रम पूरी से तरह से बिखर गया और अंत में टीम को 14 रनों से हार झेलनी पड़ी। लंका प्रीमियर लीग की अंक तालिका में अब जाफना किंग्स दूसरी जीत के बाद दूसरे पायदान पर आ गई है। वहीं, कैंडी वॉरियर्स अब भी इस सीजन अपनी पहली जीत की खोज में है।

Cricket News Lanka Premier League 2023