Advertisment

लंका प्रीमियर लीग 2021: मैच 1 प्रिव्यू, गाले ग्लैडिएटर्स बनाम जाफना किंग्स

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आज आगमन हो रहा है, जिसमें पहला मैच गत उपविजेता गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना किंग्स के बीच खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

जब से टी-20 प्रारूप के ईजाद हुआ है, तब से अलग-अलग देशों में टी-20 फ्रेंचाइजी लीग का जोर पकड़ लिया है। इसी में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी पिछले साल एक नए टी-20 लीग की शुरुआत हुई जिसका नाम लंका प्रीमियर लीग है। इस साल इसका दूसरा सीजन होगा जिसकी शुरुआत आज यानी 5 दिसंबर से हो रही है। इसमें पहला मुकाबला गाले ग्लैडिएटर्स और जाफना किंग्स के बीच खेला जाएगा जिसके बारे में यहां पूरी जानकारी पाइए।

Advertisment

लंका प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में रविवार से होगी। यह पिछले संस्करण के फाइनल का रिपीट है, जिसमें जाफना ने ग्लैडिएटर्स को 53 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि, गाले ग्लैडिएटर्स इस बार नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें उनकी अगुवाई भानुका राजपक्षे करेंगे। वहीं, जाफना किंग्स का नेतृत्व

मैच जानकारी

मैच – गाले ग्लैडिएटर्स बनाम जाफना किंग्स – मैच 1

Advertisment

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

समय – भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

कहां देख सकते हैं – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

Advertisment


गाले ग्लैडिएटर्स

पिछले सीजन की उपविजेता गाले ग्लैडिएटर्स के पास इस बार मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। कुसल मेंडिस, कप्तान भानुका राजपक्षे, अनुभवी मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद के ऊपर उन्हें अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद करने की होगी। वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद आमिर, इसुरु उडाना और तबरेज शम्सी के रूप में उनके पास फटाफट फॉर्मेट के विशेषज्ञ मौजूद हैं। इतने सारे बड़े खिलाड़ी होने से ग्लैडिएटर्स का पलड़ा जरूर आज के मैच में भारी रहेगा।

जाफना किंग्स

अब यदि हम जाफना किंग्स की तरफ आएं तो उनके पास भी अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। उपुल थरंगा, रहमानुल्लाह गुरबाज, फाफ डु प्लेसिस, शोएब मलिक आदि के रूप में उनकी बल्लेबाजी को कोई खतरा नहीं है। लेकिन उन्हें उतने अनुभवी गेंदबाज ना होने से थोड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि, उनके पास वानिन्दु हसरंगा जैसा स्टार स्पिनर है जिसने दुनियाभर में अपना लोहा मनवा लिया है। हसरंगा और कप्तान थिसारा परेरा के ऊपर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने का जिम्मा रहेगा।

Cricket News Lanka Premier League 2023