in

लंका प्रीमियर लीग 2021: मैच 2 & 3 प्रिव्यू, दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वॉरियर्स, कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लैडिएटर्स

दांबुला और कैंडी का यह पर्दापण सीजन रहेगा।

Galle Gladiators
Galle Gladiators ( Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का दूसरा सीजन रविवार से शुरू हो गया। पहले मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज करते हुए जाफना किंग्स को पराजित किया। अब आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहले दांबुला जायंट्स और कैंडी वॉरियर्स आपस में टकराएंगे। इसके बाद कोलंबो स्टार्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच दिन का दूसरा मैच खेला जाएगा।

मैच 2 की जानकारी

मैच – दांबुला जायंट्स बनाम कैंडी वॉरियर्स

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

समय – भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे

दिन के पहले मुकाबले में दांबुला जायंट्स और कैंडी वॉरियर्स आमने-सामने होंगे। दांबुला जायंट्स की टीम का नेतृत्व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका करेंगे, साथ ही टीम में अच्छे बल्लेबाजों की फौज है। नजीबुल्लाह जादरान, निरोशन डिकवेला, जोश लिटिल के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में मर्चेंट डी लांग और इमरान ताहिर की दक्षिण अफ़्रीकी जोड़ी कहर बरपा सकती है।

कैंडी वॉरियर्स की अगुवाई असेला गुणारत्ने करेंगे और उनके पास लोकल और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। मोहम्मद इरफान, फिलिप साल्ट, रोवमन पॉवेल, एंजेलो परेरा और चरिथ असलंका जैसे शानदार खिलाड़ियों से उनको मजबूती मिलेगी। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में अबू धाबी टी-10 लीग में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वे इसे यहां भी जारी रखना चाहेंगे।

मैच 3 की जानकारी

मैच – कोलंबो स्टार्स बनाम गाले ग्लैडिएटर्स

स्थान – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

समय – भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

लंका प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला कोलंबो स्टार्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। एलपीएल 2021 के पहले मैच में कल ग्लैडिएटर्स ने शानदार जीत दर्ज की थी, जिससे उनका मनोबल ऊंचा रहेगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऊंचे दर्जे का था।

दूसरी तरफ कोलंबो स्टार्स इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत आज करेगी, जिसमें उनकी अगुवाई अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के कंधों पर होगी। कोलंबो स्टार्स टीम की बात करें तो उनके पास शानदार श्रीलंकाई खिलाड़ियों की फौज है। पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मांता चमीरा आदि की मौजूदगी से उन्हें परिस्थितियों से खुद को ढालने में मदद मिलेगी। वहीं, टॉम बैंटन, रवि रामपॉल, कीमो पॉल, नवीन-उल-हक, शेरफेन रदरफोर्ड जैसे विदेशी खिलाड़ी उन्हें मजबूती प्रदान करेंगे।

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

एशेज सीरीज पर कोरोना का खौफ, 5वें टेस्ट मैच का वेन्यू बदला

Mohammad Hafeez

LPL 2021: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बढ़ाई सिक्योरिटी