लंका प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण का 1 अगस्त से आगाज, जानिए पूरा शेड्यूल

लंका प्रीमियर लीग का रोमांच एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौटने वाला है। टूर्नामेंट का आगामी संस्करण 1 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
LPL

Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग का रोमांच एक बार फिर से दर्शकों के बीच लौटने वाला है। टूर्नामेंट का आगामी संस्करण 1 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रहा है, जिसमें पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन जाफना किंग्स का सामना 2021 संस्करण की उपविजेता रही गाले ग्लेडिएटर्स से होगा। दिन के मैच 3 बजे शुरू होंगे, जबकि रात के मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

Advertisment

टूर्नामेंट के दौरान कुल 24 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहले राउंड में 20 मैच और अंतिम राउंड में फाइनल को शामिल करते हुए 4 मैच खेले जाएंगे। शुरुआती 14 मुकाबले आरपीआईसीएस, कोलंबो में आयोजित होंगे, जबकि इसके बाद टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा 13 अगस्त से एमआरआईसीएस, हंबनटोटा में शुरू होगा।

यहां देखिए मैच शेड्यूल

तारीखटीम-1टीम-2टीम-1टीम-2वेन्यू
1 अगस्त 2022जाफना किंग्स गाले ग्लेडिएटर्सकोलंबो स्टार्सकैंडी फैल्कन्सआरपीआईसीएस
2 अगस्त 2022दांबुला जायंट्सजाफना किंग्सगाले ग्लेडिएटर्सकोलंबो स्टार्सआरपीआईसीएस
4 अगस्त 2022कैंडी फैल्कन्सगाले ग्लेडिएटर्सजाफना किंग्सदांबुला जायंट्सआरपीआईसीएस
5 अगस्त 2022कैंडी फैल्कन्सकोलंबो स्टार्सगाले ग्लेडिएटर्सदांबुला जायंट्सआरपीआईसीएस
8 अगस्त 2022कोलंबो स्टार्सदांबुला जायंट्सगाले ग्लेडिएटर्सजाफना किंग्सआरपीआईसीएस
9 अगस्त 2022कैंडी फैल्कन्सदांबुला जायंट्सकोलंबो स्टार्सगाले ग्लेडिएटर्सआरपीआईसीएस
10 अगस्त 2022कैंडी फैल्कन्सजाफना किंग्सदांबुला जायंट्सकोलंबो स्टार्सआरपीआईसीएस
13 अगस्त 2022गाले ग्लेडिएटर्सकैंडी फैल्कन्सजाफना किंग्सकोलंबो स्टार्सएमआरआईसीएस
14 अगस्त 2022दांबुला जायंट्सकैंडी फैल्कन्सकोलंबो स्टार्सजाफना किंग्सएमआरआईसीएस
15 अगस्त 2022दांबुला जायंट्सगाले ग्लेडिएटर्सजाफना किंग्सकैंडी फैल्कन्सएमआरआईसीएस
17 अगस्त 2022क्वालीफायर-1
( 1 बनाम 2)
एलिमिनेटर
( 3 बनाम 4)
एमआरआईसीएस
19 अगस्त 2022क्वालीफायर-2
(क्वालीफायर हारने वाला बनाम एलिमिनेटर विजेता
एमआरआईसीएस
21 अगस्त 2022 फाइनलएमआरआईसीएस

टीमें-

कोलंबो स्टार्स-

ड्वेन प्रिटोरियस, एंजेलो मैथ्यूज, आसिफ अली, चरिथ असलंका, डॉमिनिक ड्रेक्स, फजलहक फारुकी, नवीन उल हक, निरोशन डिकवेला, करीम जनत, दिनेश चांदीमल, धनंजया लक्ष्ण, जेफरी वांडरसे चतुरंगा कुमारा, नवोद परनाविताना, शेकुगा प्रसन्ना, इशान जयारत्ने, मुदिता लक्ष्ण, लक्षिता मनासिंघे, केविन कोटिहिगोडा, चमोद बटागे।

दांबुला जायंट्स-

Advertisment

डी आर्शी शॉर्ट, दसुन शनाका, बेन कटिंग, भानुका राजपक्षा, संदीप लमिछाने, टिम सेफर्ट, हैदर अली, चतुरंगा डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, नुवान प्रदीप, शेल्डन कोट्रेल, थारिडु रत्नायके, प्रमोद मदुसन, लसित क्रूसपुले, कलाना परेरा, दिलुम सुदीरा, सचिता जयाथिलके, दसुन हेमंता, सासा डी एल्विस, रविंदु फर्नांडो

गाले ग्लेडिएटर्स-

इमाद वसीम, दनुष्का गुनाथिल्का, फहीम अशरफ, दुष्मांता चामीरा, जानेमन मलान, क्वैस अहमद, आजम खान, कुसल मेंडिस, लक्ष्ण संदाकन, नुवान तुसारा, सरफराज अहमद, पुलीना थरंगा, नुवानिंद फर्नांडो, निमेश विमुक्ति, मोविन सुवासिंगा, निपुन मलिंगा, सासिंद कोलोम्बागे, लक्ष्ण गामेगा, थारिडु कौशल, सम्म असन।

जाफना किंग्स-

एविन लुईस, थिसारा परेरा, हार्डस विल्जोन, धनंजया डी सिल्वा, शोएब मलिक, शहनवाज दाहनी, रहमनुल्लाह गुरबाज, महेश तीक्ष्णा, बिनीरा फर्नांडो, दुनीथ वेल्लागे, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रवीन जयाविक्रमे, समिंदा लक्ष्ण
सदीरा समराविक्रमा, दिलशान मदुशनाका, निपुन धनंजया, विजयाकांत व्यासकांता, थीसान विदुशान, टी. दिनोशान, असन रंदीका।

कैंडी फैल्कान्स-

Advertisment

कार्लोस ब्रेथवेट, वानिंदु हसरंगा, फेबियन एलन, चामिका करुणारत्ने, आंद्रे फ्लेचर, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रिस ग्रीन, इसुरु उडाना, मथीशा पथिराना असेन बंडारा, उसमना शेनवारी, कामिंदु मेंडिस, असन प्रियांजन, मिनोद भानुका, अविष्का परेरा, असिन डेनियल, मलिंदा पुष्पकुमारा, जनित लियांगे, लसित अव्येरने, काविन बडारा।

Cricket News General News T20-2022 Lanka Premier League 2023