Advertisment

लंका प्रीमियर लीग 2023 का शेड्यूल आया सामने, 20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल

लीग का चौथा सीजन 30 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं फाइनल 20 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
LPL

Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल की घोषणा आज यानी रविवार 18 जून को हो गई है। लीग का चौथा सीजन 30 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं फाइनल 20 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। अगर किसी वजह से फाइनल मुकाबला तय दिन नहीं हो पाता है तो वह मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा।

Advertisment

चौथे सीजन के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन जाफना किंग्स का सामना 30 जुलाई को आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलंबो स्ट्राइकर्स से होगा। टूर्नामेंट के पहले कुछ मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। इसके बाद कैंडी में पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच होंगे।

नॉकआउट चरण सहित लीग का फाइनल कोलंबो में ही आयोजित किया जाएगा। पांच टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी और लीग स्टेज के बाद अंकतालिका की शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। टॉप की दो टीमें क्वालीफायर-1 में, जबकि शेष दो टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी।

यहां देखिए लंका प्रीमियर लीग का शेड्यूल-

Advertisment
क्रम. तारीख मैच वेन्यू समय
1. रविवार, 30 जुलाई

जाफना किंग्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
2. सोमवार, 31 जुलाई

गाले टाइटन्स बनाम दांबुला ऑरा

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

3.00 pm
3. सोमवार, 31 जुलाई

बी-लव कैंडी बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
4. मंगलवार, 01 अगस्त

दांबुला ऑरा बनाम जाफना किंग्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

3.00 pm
5. मंगलवार, 01 अगस्त

गाले टाइटन्स बनाम बी-लव कैंडी

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
6. शुक्रवार, 04 अगस्त

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम गाले टाइटन्स

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

3.00 pm
7. शुक्रवार, 04 अगस्त

दांबुला ऑरा बनाम जाफना किंग्स

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

7.30 pm
8. शनिवार, 05 अगस्त

गाले टाइटन्स बनाम बी-लव कैंडी

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

3.00 pm
9. शनिवार, 05 अगस्त

जाफना किंग्स बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

7.30 pm
10. सोमवार, 07 अगस्त

बी-लव कैंडी बनाम दांबुला ऑरा

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

3.00 pm
11. सोमवार, 07 अगस्त

गाले टाइटन्स बनाम जाफना किंग्स

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

7.30 pm
12. मंगलवार, 08 अगस्त

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम दांबुला ऑरा

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

3.00 pm
13. मंगलवार, 08 अगस्त

बी-लव कैंडी बनाम जाफना किंग्स

पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी

7.30 pm
14. शुक्रवार, 11 अगस्त

दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटन्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
15. शनिवार, 12 अगस्त

जाफना किंग्स बनाम बी-लव कैंडी

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

3.00 pm
16. शनिवार, 12 अगस्त

दांबुला ऑरा बनाम कोलंबो स्ट्राइकर्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
17. रविवार, 13 अगस्त

जाफना किंग्स बनाम गाले टाइटन्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

3.00 pm
18. रविवार, 13 अगस्त

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम बी-लव कैंडी

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
19. सोमवार, 14 अगस्त

बी-लव कैंडी बनाम दांबुला ऑरा

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
20. मंगलवार, 15 अगस्त

कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम गाले टाइटन्स

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
21. गुरुवार, 17 अगस्त

क्वालीफ़ायर 1 (1 बनाम 2)

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

3.30 pm
22 गुरुवार, 17 अगस्त

एलिमिनेटर (3 बनाम 4)

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
23. शनिवार, 19 अगस्त

क्वालीफ़ायर 2 (हारने वाली QF1 बनाम विजेता El)

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
24. रविवार, 20 अगस्त फाइनल

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
सोमवार, 21 अगस्त

रैन रिजर्व डे, फाइनल

आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

7.30 pm
T20-2023 Cricket News General News Sri Lanka Lanka Premier League 2023 LPL