Advertisment

लंका प्रीमियर लीग : स्टेडियम में 50 प्रतिशत प्रशंसकों को आने की अनुमति, BookMyShow और Daraz से कर सकेंगे टिकट बुक

टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने के अनुमति दे दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lank premier League (Image Credit: Twitter)

Lank premier League (Image Credit: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद क्रिकेट प्रशंसक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण आयोजकों ने कई बार इस टूर्नामेंट को स्थगित किया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जायेगा।

Advertisment

टूर्नामेंट के इस सीजन में कई बड़े खिलाड़ी दिखाई देंगे, जिसमें फाफ डु प्लेसिस, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, रहमानुल्ला गुरबाज, बेन डंक जैसे अन्य खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में अपने जलवा बिखरेंगे। टूर्नामेंट के लीग मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में आयोजित होंगे।

वहीं अब इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई है कि श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने के अनुमति दे दी। श्रीलंका की ओर से यह बड़ा कदम है, क्योंकि स्टेडियम में प्रशंसक आयोजन का आकर्षण बढ़ाते हैं और खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करते हैं। इसके लिए टिकट BookMyShow और Daraz पर बुक किया जा सकता है, जो लंका प्रीमियर लीग का आधिकारिक डिजिटल पार्टनर है।

इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईपीजी यह सुनिश्चित करेंगे कि दर्शक मास्क पहनने और मैदान पर रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

Advertisment

टूर्नामेंट के पार्टनरों ने कही ये बात

बुकमाईशो श्रीलंका के कंट्री हेड दीपेंदु सावन ने कहा, 'बुकमाईशो को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर के रूप में लंका प्रीमियर लीग 2021 के साथ साझेदारी करके सम्मानित किया जा रहा है। यह सहयोग हमें पूरे श्रीलंका में स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ क्रिकेट के लिए अपने संयुक्त जुनून को साझा करने और खेल उत्कृष्टता के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का जश्न मनाने की अनुमति देगा। हमारे लंबे समय के साथी श्रीलंका क्रिकेट का समर्थन हमारे दर्शकों के लिए इस अभूतपूर्व सीरीज को लाने में मदद करना एक बड़ा सम्मान है।'

एलपीएल के आधिकारिक प्रमोटर, दुबई स्थित उत्पादन कंपनी आईपीजी के संस्थापक और सीईओ अनिल मोहन ने कहा, 'कोई भी टूर्नामेंट अपने प्रशंसकों के बिना पूरा नहीं होता है और इसलिए हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम प्रशंसकों को स्टैंड में 50 प्रतिशत क्षमता तक की अनुमति देंगे। प्रशंसकों और एलपीएल में शामिल सभी कर्मियों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी खेलों के दौरान सभी कोविड -19 उपायों का पालन किया जाए।'

दाराज़ के मार्केटिंग प्रमुख हेशान परेरा ने कहा, 'हम लंका प्रीमियर लीग के साथ अपनी साझेदारी को एक और स्तर पर ले जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं, जिससे दाराज़ पर एलपीएल सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री को सक्षम किया जा सके। टूर्नामेंट के लिए डिजिटल पार्टनर के रूप में मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए हमें इस बात की भी खुशी है कि हम क्रिकेट प्रशंसकों को व्यक्तिगत रूप से मैच देखने के लिए उनके टिकट खरीदने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। दाराज़ हमेशा ग्राहकों के अनुभव और सुविधा को सबसे आगे रखता है और इसके साथ ही हमने इसे पूरा करने की दिशा में एक और कदम उठाया है।'

Cricket News General News Sri Lanka T20-2021