Advertisment

राजस्थान की टीम से जुड़े दिग्गज लसिथ मलिंगा, फ्रेंचाइजी ने नियुक्त किया तेज गेंदबाजी कोच

राजस्थान ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकरी सोशल मीडिया के जरिए दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lasith Malinga

Lasith Malinga ( Image Credit: Twitter)

राजस्थान ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। टी-20 फार्मेट के महान गेंदबाजों में से एक लसिथ मलिंगा अब राजस्थान के गेंदबाजों को गुर सिखाएंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की।

Advertisment

डेथ ओवरों में गेंदबाजी राजस्थान की टीम के लिए एक परेशानी का सबब रही है। लसिथ मलिंगा के जुड़ने से फ्रेंचाइजी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी की परेशानी थोड़ा कम हो सकता है। इंडियन 20 लीग-2022 संस्करण के लिए टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नाथन कूल्टर-नाइल के साथ अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है।

राजस्थान के कोचिंग स्टाफ में कुमारा संगकारा पहले से ही मौजूद हैं। वहीं अब मलिंगा के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। लीग का पहला संस्करण जीतने के बाद राजस्थान की टीम कोई और ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हालांकि अब राजस्थान 14 साल बाद अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगा।

 

लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा

Advertisment

लसिथ मलिंगा ने 122 इंडियन टी 20 लीग मैचों में हिस्सा लिया है। वह अभी भी लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा के नाम टूर्नामेंट में 170 विकेट हैं। पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज के अद्वितीय कौशल यॉर्कर और धीमी गति के मिश्रण से हर कोई वाकिफ है। जब बात डेथ बॉलिंग की आती है तो वे बेहद घातक साबित हुए। मलिंगा ने इंडियन टी-20 लीग में सिर्फ एक टीम मुंबई के लिए खेला।

राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इंडियन टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण जीता। जीत के बाद टीम की काफी सराहना की गई, क्योंकि टीम में कोई बड़ा टी-20 सुपरस्टार नहीं था। पहले सीजन में राजस्थान की कप्तानी दिवंगत शेन वॉर्न ने की थी और उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया था। इसका नतीजा रहा कि ट्रॉफी जीतने में युवाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए राजस्थान की टीम-

संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ऑबिद मैक्कॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रॉसी वैन डर डुसन, और डैरेल मिचल।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Lasith Malinga