नये कोरोना वेरिएंट चिंताओं के बीच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच दो वनडे मैच स्थगित

कोरोना के नये वेरिएंट चिंताओं के बीच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa

South Africa ( Image Credit: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के पाये जाने के बाद फिर से कोरोना संकट गहरा गया है। इसी कारण से दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के भेट चढ़ गया, जबकि दो अन्य मैच कोरोना के नये वेरिएंट से संकट के बीच स्थगित कर दिया है।

नये वेरिएंट को लेकर ड्रेसिंग रूम में तनाव

Advertisment

यह सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है, जो 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई निर्धारण करता। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड क्रमश: नौवें और 12वें स्थान पर हैं, जो क्वालीफाई जोन से बाहर है। इसलिए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार डच खिलाड़ियों ने बताया कि वे खेलने के लिए सही मानसिक स्थिति नहीं हैं। नीदरलैंड के मुख्य कोच रेयान कैंपबेल ने पहले वनडे मैच में दबाव में रहने के बावजूद प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों की सराहना की थी। उन्होंने कहा नये वेरिएंट को लेकर ड्रेसिंग रूम में तनाव है।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया आज नीदरलैंड के खिलाडियों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दबाव था। मुझे लगता है कि हमने बहुत से लोगों को दिखाया कि हम इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

परिस्थितियों पर व्यक्त की निराशा

Advertisment

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ फोलेत्सी मोसेक ने दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के लिए निराश हैं। खिलाड़ियों की मानसिक भलाई सीएसए की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सीएसए और नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड दौरे के संभावित पुनर्निर्धारण के बारे में चर्चा करेंगे।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जुर्गन डेलफोस ने भी इस मामले पर दुख जताया। उन्होंने कहा हम इन परिस्थितियों से दुखी हैं, लेकिन हमारी टीम की स्थिति के बारे में उनकी सहायता और समझ के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के आभारी हैं।

Cricket News Netherlands South Africa General News