Latest ODI Ranking: विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। अब इस पारी का फायदा दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में हुआ है. रैंकिंग में विराट कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब नौवें स्थान पर हैं। केएल राहुल ने 15 स्थान की छलांग लगाई है. अब केएल राहुल 17वें स्थान पर हैं. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं।
Latest ODI Batting Ranking में कितना हुआ बदलाव?
श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक सातवें से छठे नंबर पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज को एक स्थान का फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्कराम 21वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इस खिलाड़ी ने 11 स्थान की छलांग लगाई है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुबमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले डेविड मलान को रैंकिंग में फायदा हुआ है.
कुलदीप यादव को रैंकिंग में फायदा -
Latest ODI Ranking: रैंकिंग में डेविड मलान ने 7 पायदान की छलांग लगाई है. अब डेविड मलान आठवें नंबर पर हैं. वहीं, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। अब इमाम उल हक सातवें स्थान पर हैं. गेंदबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड टॉप पर हैं. इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं । भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा हुआ है. अब कुलदीप यादव आठवें नंबर पर हैं.
Latest ODI Batting Ranking: वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग
1. बाबर आजम- 835 अंक
2. शुबमन गिल- 830
3. रैसी वैन डेर डुसेन - 758
4. हैरी टेक्टर - 729
5. डेविड वॉर्नर- 729
6. क्विंटन डी कॉक- 724
7. विराट कोहली- 715
8. डेविड मालन - 7119
। इमाम-उल-हक - 705
10. हेनरिक क्लासेन - 698