बांग्लादेश ने मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेल गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले दो टी-20 मैचों में हार के बाद विश्व चैंपियन टीम तीसरा मुकाबला जीतना चाहती थी, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रोनी तालुकदार ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को आदिल रशीद ने तोड़ा। आउट होने से पहले तालुकदार ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास ने पारी को संभाला और बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान लिटन दास ने 57 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। जबकि दूसरे छोर से शांतो ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई, जिस कारण बांग्लादेश ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला।
जीत के करीब पहुंचकर हारी इंग्लैंड
इसके जवाब में पहले दो मैचों में निराशाजनक बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन तनवीर इस्लाम ने पारी की तीसरी गेंद पर ही फिलिप साल्ट को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बावजूद डेविड मलान और बटलर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई।
ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आराम से जीत जाएगी, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बैंक टू बैक विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। इस तरह इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और 16 रन से मुकाबला हार गई।
मलान ने 47 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 31 गेंदों में 40 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। वहीं तनवीर अहमद, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
ट्विटर पर आई ऐसी प्रतिक्रियाएं
Bangladesh ko Bangladesh me harana is like Himalayas par chadhna .
— Sir BoiesX 🕯 (@BoiesX45) March 14, 2023
WC 2015 match between Bangladesh and England was historic. Rubel The Match winner pic.twitter.com/uljQJwT463
— Sports.world (@moiz_sports) March 14, 2023
Hit like if you can't believe this 🙂
— Sohail. (@iamsohail__1) March 14, 2023
ek T20 world cup Bangladesh me hona chahiye
— Same as username💙 (@midbencher05) March 14, 2023
Hum hamare field mai Lion hai
— Musfikur Rahman(Fan Account) (@isrkzmusfik) March 14, 2023
Ab naag mat ban jaana bas 🙏... nhi to ek aur unnecessary rivalry dekhne ko mil jaaegi
— Priyam Nagar (@priyamnagar) March 14, 2023
Best Asian team after india difficult to beat them at home
— Rahul 🇮🇳 (@103Rahul691) March 14, 2023
Bhai aise kon pelta hai world champion ko....😂😂
— rahul (@sachinp46101683) March 14, 2023