Advertisment

"जलन होने लगी...' जडेजा ने धोनी के बारे में दिया हैरान करने वाला बयान, जानकर सिर पीट लेंगे आप!

जडेजा ने हंसते हुए कहा ' अभी मैं नीचे जाता हूं तो माही भाई के नाम से चिल्लाते है, अगर में ऊपर जाऊंगा तो मेरे आउट होने का इंतजार करेंगें।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रवींद्र जडेजा

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

10 मई को आईपीएल का 55 वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच  खेला गया था। दिल्ली के नजरिए से इस अहम मुकाबले में चेन्नई ने 27 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में जीत के साथ चेन्नई 12 मैचों में 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला 'करो या मारो' का था, इसमें हार के साथ दिल्ली का प्लेऑफ़ में पहुंचने का सपना भी टूट गया है।

Advertisment

दिल्ली अब 11 मुकाबलों में 4 जीत से साथ 8 अंक लेकर सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है। मैच में शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। उसी दौरान पोस्ट मैच सेरेमनी में जडेजा ने मुरली कार्तिक से बात करते हुए एक मजेदार बात कही।

फैंस मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे - रवींद्र जडेजा

स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार चेपॉक की पिच पर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर 1 सफलता हासिल की,  साथ ही बल्ले से 16 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था, चेन्नई के पिछले सात जीते हुए मुकाबलों में यह तीसरी बार हुआ था।

Advertisment

इसी पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान मुरली कार्तिक ने जडेजा से पिच को लेकर सवाल किया तो जडेजा ने कहा कि 'स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर चेपॉक में गेंदबाजी करने में मजा आता है। यहां हमने खूब अभ्यास किया है, इस वजह से हमारे लिए लाइन और लैन्थ पाना आसान रहता है, वहीं दूसरी टीमों को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।'

कार्तिक ने आगे जडेजा को ऊपर बैटिंग करने से जुड़ा सवाल किया तो जडेजा ने हंसते हुए कहा 'अभी मैं नीचे बल्लेबाजी करने आता तो सब माही भाई के नाम से चिल्लाते है, अगर में ऊपर जाऊंगा तो मेरे आउट होने का इंतजार करेंगें। इसलिए जो चल रहा है वो ठीक है।'  बता दें कि आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा चौथे-पांचवें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने आते थे।

यहां देखिए जडेजा के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Delhi Chennai MS Dhoni Ravindra Jadeja