भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने तीसरे वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़े वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कीवी खिलाड़ियों को पूरे सीरीज में क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया जिसके वजह से वह बड़े रन मार्जिन से हारें। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव(6 विकेट) ने लिया उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर शार्दुल ठाकुर (6 विकेट) और मोहम्मद सिराज (5 विकेट) हैं।
मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज
पहले श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है। वहीं अभी तक न्यूजीलैंड नंबर-1 पर था। टीम इंडिया के साथ उसके एक गेंदबाज की भी किस्मत अचानक से बदल गई है।
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। सिराज ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 स्थान हासिल किया है। सिराज के 729 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज हेजलवुड के 727 अंक हैं।
सिराज के लिए साल 2022 काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने तीन साल के अंतराल के बाद पिछले साल फरवरी में वनडे टीम में वापसी की थी। तब से सिराज ने 20 मैचों में 37 विकेट झटके हैं।
सिराज अब रुकने वाले नहीं हैं
मंगलवार को, सिराज को मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया था, जबकि बुधवार को उनके लिए एक और खुशखबरी आई। वह ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के सीमर जोश हेजलवुड को पछाड़कर पहली बार टॉप क्रम के वनडे गेंदबाज बन गए।
पिछले 12 महीनों में न केवल सिराज का फॉर्म शानदार रहा है, बल्कि इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं, इस साल पांच मैचों में वह वनडे में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 10.57 की औसत और 3.82 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4-32 है।
सिराज बने नंबर 1 तो सूर्यकुमार यादव ने किया अजीबोगरीब पोस्ट
सूर्यकुमार यादव ने सिराज को बधाई देने के लिए एक पोस्ट किया है जिसे पढ़कर आप के भी होश उड़ जाएंगे। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।
आइए देखें फैंस कैसे दे रहे हैं रिएक्शन
— Sahil 🇮🇳 (@sahil_akx) January 25, 2023
— vivek (@kumarrviveekk) January 25, 2023
— Naveen (@IamNvn_03) January 25, 2023
Hindi aur Marathi dono confused hai😅
— Jack Sparrow (@Virat18fann) January 25, 2023
— Maddy (@EvilRashford) January 25, 2023
Siraj Hyderabadi mai maybe bola hoga “meku un logaane pahila bowler banaya rankings mei toh landaa (land) lunga”
— ᴠɪɴᴀʏ (@vinayG__) January 25, 2023
Siraj bhai koi landaa mat lena ye ulte seedhe kaam nahi karne
— 🗿 (@chadjatin) January 25, 2023
Bhai ye landaaa kya hai 🙂 pic.twitter.com/1vCJqci9Iq
— Vansh..✨ (@captain__08) January 25, 2023
Daru 🥃 pi li kya surya bhai
— Mohit sambhav (@dsom491) January 25, 2023
— Bhupi joshi (@ibhupi_) January 25, 2023
— Law. 🎭 (@Aryanvdx) January 25, 2023
Landa bolkar loda bolna chah rha hai surya 150+ merchants ko🤣🤣
— Shubham (@shubham8bp) January 25, 2023
Panga likhna chah raha tha kya
— Manish (@endorphin_26) January 25, 2023