क्रिकेट छोड़ एमएस धोनी और कपिल देव न्यूयॉर्क में एक साथ यह काम करते आए नजर, देखें वीडियो

पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच को देखने के लिए न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
क्रिकेट छोड़ एमएस धोनी और कपिल देव न्यूयॉर्क में एक साथ यह काम करते आए नजर, देखें वीडियो

MS Dhoni and Kapil Dev (image source: twitter)

भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच को देखने के लिए न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में मौजूद थे। बता दें कि यह यूएस ओपन के इतिहास में अब तक के सबसे लंबे खेलों में से एक था, क्योंकि इस एक मैच को खत्म होने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगा। इस मैच में इटली के जानिक सिनर और स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, और दोनों युवा खिलाड़ियों ने फैंस को एक बेहतरीन मैच दिखाया।

Advertisment

बता दें कि, जैसे ही कैमरा धोनी की तरफ किया गया उन्होंने कैमरे में देखकर हाथ हिलाया। इस वीडियो में धोनी के दोस्तों को भी साथ देखा जा सकता है। वहीं, धोनी से कुछ दूर दिग्गज कपिल देव को भी मैच का आनंद उठाते देखा जा सकता है। जैसे ही कैमरा उनके तरफ घूमा उन्होंने एक प्यारी सी मुस्कान भी दी।

यहाँ देखें वीडियो

उल्लेखनीय है कि, "धोनी ने भारत को तीन अंतरराष्ट्रीय खिताब (2007 टी 20 विश्व कप, 2011 क्रिकेट विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) दिलाए हैं और, कपिल देव साल 1983 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले पहले व्यक्ति थे।

धोनी अगले साल के लिए बनाए गए सीएसके के कप्तान

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन टी-20 लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान बने रहेंगे जो उनके फैंस के लिए बेहद ही खुशखबरी की बात है। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने रविवार, 4 सितंबर को इस बात की पुष्टि की थी। इस बीच, एक और फ्रैंचाइज़ी के दिग्गज, सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की है और वह अपना नाम फिर से इंडियन टी-20 नीलामी में नहीं डालेंगे।

Advertisment

गौरतलब है कि साल 2008 में इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत के बाद से सीएसके का नेतृत्व करने वाले धोनी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 शुरू होने से ठीक दो दिन पहले अपनी कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह जडेजा को यह जिम्मेदारी दी गई थी। हालाँकि, रवींद्र जडेजा के उस पद पर रहने से उनके फॉर्म पर काफी असर पड़ा और उन्होंने कुछ मैचों के बाद खुद सीएसके की कप्तानी धोनी को सौंप दी।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News MS Dhoni Chennai