Advertisment

अंबाती रायडू ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के चयन पर किया चौंकाने वाला खुलासा, फैन्स बोले- 'भाई चार साल हो गए अब तो भूल जा'

रायडू ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने उन्हें वर्ष 2018 की शुरुआत में वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार रहने को कहा था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ambati Rayudu

Ambati Rayudu

आईपीएल के 16वें सीजन में खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और भारतीय टीम के पूर्व  खिलाड़ी अंबाती रायडू ने हाल में समाप्त हुए आईपीएल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास का ऐलान कर दिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। रायडू ने भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में आकर कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment

2019 में न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रायडू का नाम भारतीय टीम में लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन टीम के ऐलान के समय चयनकर्ताओं ने रायडू की जगह विजय शंकर को चुनकर सभी को हैरान कर दिया था। उस समय रायडू ने चयनकर्ताओं के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए वनडे क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया था। वहीं अब उस समय के चयनकर्ताओं को लेकर रायडू ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए हैरान करने वाला बयान दिया है।

2018 में ही मुझे वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए कह दिया गया था- अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए बयान में दावा किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने उन्हें वर्ष 2018 की शुरुआत में वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार रहने को कहा था। रायडू ने इसके लिए एमएसके प्रसाद को भी जिम्मेदार ठहराया।

Advertisment

रायडू ने वनडे वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर अपने बयान में कहा, 'आप वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं या आपने लीग मैच के लिए टीम चुनी है। उन्होंने कहा, 'अगर मेरी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी को चुना जाता है जो मुझसे बेहतर बल्लेबाजी करता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने नंबर 4 के स्थान के लिए मेरी जगह एक ऑलराउंडर को चुना। इससे मुझे गुस्सा आ गया।'

गौरतलब है कि उन दिनों बतौर मुख्य चयनकर्ता भारतीय टीम से जुडे़ एमएसके प्रसाद ने रायडू की जगह विजय शंकर को 3डी प्लेयर कहते हुए चुना था, जिससे गुस्सा होकर रायडू ने संन्यास ले लिया था।

यहां देखिए रायडू के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News India Chennai Twitter Reactions Ambati Rayudu