Legends League Cricket 2022: जानिएं पूरा शेड्यूल, कब, कहां देखे समेत अन्य डिटेल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला स्पेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Legends League Cricket 2022: जानिएं पूरा शेड्यूल, कब, कहां देखे समेत अन्य डिटेल

Legends League Cricket (image source: twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर, 2022 से शुरू होगा। टूर्नामेंट का पहला स्पेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला जाएगा। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक स्पेशल मैच खेला जाएगा, जिसके बाद टूर्नामेंट के मैच शुरू होंगे।

Advertisment

इस सीजन चार टीमें भाग ले रही हैं और टूर्नामेंट में प्रसिद्ध क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दो टॉप की टीमें क्वालीफायर खेलेंगी और क्वालीफायर की विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाफ खेलेगी और एलिमिनेटर की विजयी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। हालांकि, गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच 25 सितंबर को मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे खेला जाएगा। टूर्नामेंट का क्वालिफायर भी शाम 4 बजे खेला जाएंगा।

मनिपाल टाइगर्स-

हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्कारेनहास, रोमेश कालुविथाराना, रितिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ।

भिलवाड़ा किंग्स-

Advertisment

इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, फिडेल एडवर्ड्स, समित पटेल, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, श्रीसंत, शेन वॉटसन, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट और सुदीप त्यागी।

इंडिया कैपिटल्स-

गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसकद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, अजंता मेंडिस और पंकज सिंह।

गुजरात जायंट्स-

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिचेल मैक्लेनाघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ ब्रायन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट और एल्टन चिगुंबुरा।

वेन्यू- लीग चरण पांच स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे

कोलकाता - ईडन गार्डन्स

लखनऊ - अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, इकाना

नई दिल्ली - अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, फिरोज शाह कोटला

कटक - बाराबती स्टेडियम

जोधपुर-बरकतुल्लाह खान स्टेडियम

Advertisment

क्वालीफायर मैच जोधपुर में खेला जाएगा, जबकि एलिमिनेटर और फाइनल के लिए स्थानों की घोषणा होना अभी बाकी है।

प्रसारण- सोनी सिक्स और सोनी टेन 3
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव

शेड्यूल-

तारीखमैच टीम 1टीम 2वेन्य और समय 
16 सितंबरस्पेशल मैचइंडिया महाराजावर्ल्ड जायंट्स ईडन गार्डन्स, 7:30 PM
17 सितंबरलीग मैच 01 – राउंड 01इंडिया कैपिटल्सगुजरात जायंट्स ईडन गार्डन्स, 7:30 PM
18 सितंबरलीग मैच 02 – राउंड 01भिलवाड़ा किंग्समनिपाल टाइगर्स

इकाना स्टेडियम, 7:30 PM

19 सितंबरलीग मैच 03 – राउंड 01गुजरात जायंट्समनिपाल टाइगर्स

इकाना स्टेडियम, 7:30 PM

20 सितंबररेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डे
21 सितंबरलीग मैच 04 – राउंड 01भिलवाड़ा किंग्सइंडिया कैपिटल्सइकान स्टेडियम, 7:30 PM
22 सितंबरलीग मैच 05 – राउंड 01गुजरात जायंट्समनिपाल टाइगर्सअरुण जेटली स्टेडियम, 7:30 PM
23 सितंबररेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डे
24 सितंबरलीग मैच 06 – राउंड 01इंडिया कैपिटल्सभिलवाड़ा किंग्स

अरुण जेटली स्टेडियम, 7:30 PM

25 सितंबरलीग मैच 07 – राउंड 02इंडिया कैपिटल्सगुजरात जायंट्स

अरुण जेटली स्टेडियम 4 PM

26 सितंबरलीग मैच 08 – राउंड 02मनिपाल टाइगर्सभिलवाड़ा किंग्स

बाराबती स्टेडियम, 7:30 PM

27 सितंबरलीग मैच 09 – राउंड 02गुजरात जायंट्सभिलवाड़ा किंग्स

बाराबती स्टेडियम,7:30 PM

28 सितंबररेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डे
29 सितंबरलीग मैच 10 – राउंड 02इंडिया कैपिटल्समनिपाल टाइगर्स

बाराबती स्टेडियम,7:30 PM

30 सितंबरलीग मैच 11 – राउंड 02गुजरात जायंट्सभिलवाड़ा किंग्स

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, 7:30 PM

1
अक्टूबर
लीग मैच 12 – राउंड 02इंडिया कैपिटल्समनिपाल टाइगर्स

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, 7:30 PM

2
अक्टूबर
क्वालीफायर 1रैंक 1रैंक 2

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, 4 PM

3
अक्टूबर
एलिमिनेटररैंक 3क्वालीफायर 1 हारने वाली टीमTBA
4
अक्टूबर
रेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डेरेस्ट डे
5
अक्टूबर
फाइनलक्वालीफायर 1 की विजेताएलिमिनेटर की विजेताTBA
Cricket News India General News Legends League Cricket