लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग 18.2 ओवर में ही 107 रनों पर ऑल आउट हो गई।
रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पावरप्ले के दौरान अपने 4 मुख्य बल्लेबाज खो दिए थे। गौतम गंभीर (8), ड्वेन स्मिथ (3), हैमिल्टन मसाकद्जा (1), दिनेश रामदीन (0) 5वें ओवर के अंदर आउट हो गए। टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन ने बनाई। दोनों ने मिलकर तूफानी पारी खेली और 126 रनों की साझेदारी बनाई। इस पारी ने ही टीम को जीत दिलाई है।
15वें ओवर में जॉनसन 35 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए और कुछ ओवर बाद रॉस टेलर भी 41 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हो गए। टेलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के जड़े। टीम को 200 रन के आंकड़ों के पार पहुंचाने के लिए एश्ले नर्स ने 42 रन की शानदार पारी खेली और 20 ओवर के बाद इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए। वहीं भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से राहुल शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
107 रनों पर सिमटी भीलवाड़ा किंग्स की पारी
इंडिया कैपिटल्स द्वारा दिए 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स शुरुआत से अंत तक लेकर रनों के लिए काफी संघर्ष करते रही। टीम की तरफ से सिर्फ शेन वाटसन और जेसल कारिया ने क्रमशः 27 और 22 रन बनाए। विलियम पोर्टरफील्ड (12), मोर्ने वैन विक(5), इरफान पठान(2), यूसुफ पठान (6), राजेश बिश्नोई (1) धम्मिका प्रसाद (1) टीम ब्रेसनन (7) और टिनो बेस्ट (2) टीम के लिए वह पारी नहीं खेल पाए जिसकी जरूरत थी न ही टीम में ज्यादा रन बना पाए।
इंडिया कैपिटल्स ने पूरी टीम को 18.2 ओवर में ही 107 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह तीनों ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ ही इंडिया कैपिटल्स लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की चैंपियन बन गई।