पिछले सप्ताह शुरू हुआ लीजेंड्स लीग क्रिकेट काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों को फटाफट फॉर्मेट में खेलते हुए देखना फैंस को काफी रोमांचित कर रहा है। साथ ही ओमान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दर्शकों के आने से माहौल और अधिक देखने लायक हो रहा था। हालांकि, इस लीग पर भी कोरोना संक्रमण का असर पड़ने लगा है जिसके बाद स्टेडियम में दर्शकों के आने पर रोक लग गई है।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने ट्विटर पर आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि और सरकारी निर्देशों के कारण टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने लिखा, "बचे हुए सभी मैच तत्काल प्रभाव से दर्शकों के बिना आयोजित किए जाएंगे और इससे हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए फैन्स से हम माफी मांगते हैं।"
1/2
— Legends League Cricket (@llct20) January 24, 2022
Issued In Public Interest :
Due to the sudden spike in COVID-19 cases and government regulation, we have decided to put a hold on the ticket sales and the matches will be held without the spectators with immediate effect.
Any inconvenience caused is deeply regretted.
वहीं, आयोजकों ने एक और ट्वीट करते हुए टिकट के रिफंड को लेकर जानकारी दी। एलएलसी ने ट्वीट में लिखा कि वे खरीदे गए सभी टिकटों के पैसे वापस कर देंगे। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी टिकट धारकों को उनके संबंधित टिकटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनके रिफंड की जानकारी भेजी जाएगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टीम ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि राशि 7-10 कार्य दिवसों के भीतर वापस देनी शुरू हो जाएगी।"
2/2
— Legends League Cricket (@llct20) January 24, 2022
A refund for all tickets purchased will be made. All the ticket holders would be sent information of their refund through their respective ticketing platforms. The amount will be initiated within 7-10 working days.
The LLC Team https://t.co/KM6lhXjRb0
अब तक हुए मैचों की बात की जाए तो पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया था। इसमें यूसुफ पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच रनों की बारिश देखने को मिली, जिसमें लायंस को जीत मिली। वहीं, तीसरे मैच में इंडिया महाराजा के नमन ओझा ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन उनकी यह पारी बेकार रही और वर्ल्ड जायंट्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।