Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शेष मुकाबलों में सिर्फ मैदानी खेल की सुनाई देगी आवाज

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने फैसला किया है कि कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए शेष मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

Yusuf Pathan. (Photo Source: Sony Sports)

पिछले सप्ताह शुरू हुआ लीजेंड्स लीग क्रिकेट काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों को फटाफट फॉर्मेट में खेलते हुए देखना फैंस को काफी रोमांचित कर रहा है। साथ ही ओमान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दर्शकों के आने से माहौल और अधिक देखने लायक हो रहा था। हालांकि, इस लीग पर भी कोरोना संक्रमण का असर पड़ने लगा है जिसके बाद स्टेडियम में दर्शकों के आने पर रोक लग गई है।

Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयोजकों ने ट्विटर पर आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि और सरकारी निर्देशों के कारण टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने लिखा, "बचे हुए सभी मैच तत्काल प्रभाव से दर्शकों के बिना आयोजित किए जाएंगे और इससे हुई किसी भी तरह की असुविधा के लिए फैन्स से हम माफी मांगते हैं।"

वहीं, आयोजकों ने एक और ट्वीट करते हुए टिकट के रिफंड को लेकर जानकारी दी। एलएलसी ने ट्वीट में लिखा कि वे खरीदे गए सभी टिकटों के पैसे वापस कर देंगे। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी टिकट धारकों को उनके संबंधित टिकटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनके रिफंड की जानकारी भेजी जाएगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टीम ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि राशि 7-10 कार्य दिवसों के भीतर वापस देनी शुरू हो जाएगी।"

 

अब तक हुए मैचों की बात की जाए तो पहला मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला गया था। इसमें यूसुफ पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच रनों की बारिश देखने को मिली, जिसमें लायंस को जीत मिली। वहीं, तीसरे मैच में इंडिया महाराजा के नमन ओझा ने बेहतरीन शतक लगाया लेकिन उनकी यह पारी बेकार रही और वर्ल्ड जायंट्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Cricket News Legends League Cricket