Legends League Cricket Season 2: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी जानकारी-SKY247HINDI

Legends League Cricket Season 2 schedule, live streaming and squad details here: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग, स्क्वाड केवल SKY247HINDI.NET पर।

author-image
Joseph T J
New Update
लीजेंडस लीग क्रिकेट LLC masters legends league cricket llc masters

Legends League Cricket Season 2 (LLC 2003)

Legends League Cricket Season 2: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का दूसरा सीजन 18 नवंबर 2023 से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच इस बार इंडिया कैपिटल्स (India Capitals (IC) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings (BHK)) के बीच खेला जाएगा।

देखें: IC vs BHK Dream11 Prediction, Legends League Cricket 2023, मैच 1

Advertisment

गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट दो नई टीमें शामिल हुई हैं, जिससे कुल टीमों की संख्या 6 हो गई है। सभी टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे। तो वहीं टूर्नामेंट का लीग स्टेज 18 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, तो वहीं फाइनल मैच 9 दिसंबर, 2023 को प्रस्तावित है।

किन शहरों में खेले जाएंगे लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच?

सभी मैच कुल 5 शहर देहरादून, जम्मू, रांची, सूरत और विशाखापट्टनम के स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

Legends League Cricket When & Where to Watch with Live Streaming Details: लीजेंड्स लीग क्रिकेट कब और किस चैनल पर देखें?

टेलीविजन ब्राॅडकास्टर- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

LLC Live Streaming: लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी प्लस हाॅटस्टार

LLC 2023 Schedule:  फुल शेड्यूल

Advertisment
Date (तारीख)Match (मैच)Venue (स्थान)समय 
 18 नवंबरइंडिया कैपिटल्स vs भीलवाड़ा किंग्सJSCA स्टेडियम रांचीशाम 7 बजे (IST)
 20 नवंबरमणिपाल टाइगर्स vs गुजरात जायंट्स JSCA स्टेडियम रांचीशाम 7 बजे (IST)
 21 नवंबरअर्बनराइजर्स हैदराबाद vs साउदर्न सुपर स्टार्स  JSCA स्टेडियम रांचीशाम 7 बजे (IST)
 22 नवंबरभीलवाड़ा किंग्स vs गुजरात जायंट्स JSCA स्टेडियम रांचीशाम 7 बजे (IST)
 23 नवंबरइंडिया कैपिटल्स vs अर्बनराइजर्स हैदरबाद JSCA स्टेडियम रांचीशाम 3 बजे (IST)
 24 नवंबरभीलवाड़ा किंग्स vs मणिपाल टाइगर्स राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादूनशाम 7 बजे (IST)
 25नवंबरइंडिया कैपिटल्स vs साउदर्न सुपर स्टार्स  राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादूनशाम 7 बजे (IST)
 26नवंबरगुजरात जायंट्स vs अर्बनराइजर्स हैदराबादराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादूनशाम 3 बजे (IST)
 27नवंबरमणिपाल टाइगर्स vs साउदर्न सुपर स्टार्स  मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मूशाम 7 बजे (IST)
 29नवंबरभीलवाड़ा किंग्सvsसाउदर्न सुपर स्टार्स मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मूशाम 7 बजे (IST)
 30नवंबरइंडिया कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मूशाम 7 बजे (IST)
 1 दिसंबरभीलवाड़ा किंग्स vs अर्बनराइजर्स हैदराबाद मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मूशाम 3 बजे (IST)
 2दिसंबरइंडिया कैपिटल्स vs मणिपाल टाइगर्स Dr. YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमशाम 7 बजे (IST)
 3 दिसंबरगुजरात जायंट्स vs साउदर्न सुपर स्टार्स  Dr. YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमशाम 3 बजे (IST)
 4 दिसंबरमणिपाल टाइगर्स vs अर्बनराइजर्स हैदराबाद Dr. YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमशाम 7 बजे (IST)
 5 दिसंबरQualifier 1 – Rank 1 vs Rank 2 लालभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडयिम, सूरतशाम 7 बजे (IST)
 6 दिसंबरEliminator – Rank 3 vs Rank 4 लालभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडयिम, सूरतशाम 7 बजे (IST)
 7 दिसंबरQualifier 2 – Loser of Qualifier 1 vs Winner of Eliminator लालभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडयिम, सूरतशाम 7 बजे (IST)
 9 दिसंबरफाइनल लालभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडयिम, सूरतशाम 7 बजे (IST)

यह जरूर पढ़ें: Why MS Dhoni Don't play in LLC tournament: जाने एमएस धोनी 'लीजेंड्स' टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल रहे? बड़ी वजह आई सामने!

LLC (Legends League Cricket) 2023 All Squad: फुल स्क्वाॅड

साउदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars (SSS)): एरोन फिंच (कप्तान), आंद्रे मैक्कार्थी, कैमरून व्हाइट, राजेश बिश्नोई, रमीज खान, रॉस टेलर, तन्मय श्रीवास्तव, उपुल थरंगा, अमित वर्मा, बिपुल शर्मा, फरवीज महारूफ, जेसी राइडर, जोहान बोथा, मनविंदर बिस्ला (विकेटकीपर) ), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), अब्दुर रज्जाक, अमिला अपोंसो, अशोक डिंडा, पंकज राव, सुरंगा लकमल।

इंडिया कैपिटल्स (India Capitals (IC)): भरत चिपली, गौतम गंभीर (कप्तान), हाशिम अमला, केविन पीटरसन, किर्क एडवर्ड्स, रिकार्डो पॉवेल, वाई ज्ञानेश्वर राव, यशपाल सिंह, बेन डंक (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एशले नर्स, दिलहारा फर्नांडो, फिदेल एडवर्ड्स, ईश्वर पांडे, कोटारंगदा अपन्ना, मुनाफ पटेल, प्रवीण तांबे, रस्टी थेरॉन।

Advertisment

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants (GG)): अभिषेक झुनझुनवाला, क्रिस गेल, नाथन रियरडन, रिचर्ड लेवी, अहमद रजा, चिराग खुराना, एल्टन चिगुंबुरा, केविन ओ’ब्रायन, सीकुगे प्रसन्ना, दिशांत याग्निक (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, बेन लाफलिन, डेन पीड्ट, लियाम प्लंकेट, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, श्रीसंत, सुलेमान बेन।

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers (MNT)): अमितोज सिंह, डेविड व्हाइट, हैमिल्टन मसाकाद्जा, काइल कोएत्जर, मोहम्मद कैफ, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, थिसारा परेरा, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), इमरान खान, मिशेल मैक्लेनाघन, पंकज सिंह, परविंदर अवाना, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण कुमार।

अर्बनराइजर्स हैदराबाद (Urbanrisers Hyderabad (UHY)): असगर अफगान, मार्टिन गुप्टिल, मोहनीश मिश्रा, पीटर ट्रेगो, शिवकांत शुक्ला, सुरेश रैना (कप्तान), तिरुमलासेट्टी सुमन, ड्वेन स्मिथ, मिलिंद कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, योगेश नागर, अमित पौनिकर (विकेटकीपर), चमारा कपुगेदेरा (विकेटकीपर), क्रिस मपोफू, देवेन्द्र बिशू, जेरोम टेलर, मोर्ने मोर्कल, पवन सुयाल, प्रज्ञान ओझा, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट।

भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings (BHK)): लेंडल सिमंस, शेन वॉटसन, सोलोमन मायर, विलियम पोर्टरफील्ड, क्रिस बार्नवेल, इकबाल अब्दुल्ला, इरफान पठान (कप्तान), जेसल कारिया, तिलकरत्ने दिलशान, यूसुफ पठान, पिनल शाह (विकेटकीपर), अनुरीत सिंह, धम्मिका प्रसाद, प्रोस्पर उत्सेया, राहुल शर्मा, रयान साइडबॉटम, टिम मुर्टाघ।

Legends League Cricket