Advertisment

साइमन टॉफेल को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मिली यह भूमिका, जानें कैसे देंगे लीग में सहायता

Legends league cricket: 2 सफल सीजन के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends league cricket) एक बार फिर अगले सीजन के लिए वापसी कर रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
साइमन टॉफेल simon taufel Legends League Cricket (image source: twitter)

Legends League Cricket (image source: twitter)

Legends league cricket: 2 सफल सीजन के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends league cricket) एक बार फिर अगले सीजन के लिए वापसी कर रहा है। सीजन की शुरुआत 27 फरवरी, 2023 को होगी और यह 8 मार्च, 2023 तक खेला जाएगा। लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है। इस टूर्नामेंट (Legends league cricket) का अगला सीजन कतर और ओमान में खेला जाएगा।

Advertisment

ऐसे में लीजेंड्स लीग क्रिकेट को लेकर एक और बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टॉफेल को इस लीग के मैच एथिक्स और रेगुलेशन के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

साइमन टॉफेल हैं एक प्रसिद्ध अंपायर

साइमन टॉफेल एक प्रसिद्ध क्रिकेट मैच ऑफिशियल हैं। साइमन टॉफेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के एलीट अंपायर पैनल के रूप में विभिन्न प्रारूपों में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का संचालन किया है। इसके साथ ही उन्होंने अंपायर परफॉरमेंस और ट्रेनिंग प्रबंधक के रूप में भी काम किया है।

Advertisment

Legends league cricket: लीजेंड्स लीग में क्या होगी साइमन टॉफेल की भूमिका?

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व अंपायर टॉफेल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में टेक्निकल कमिटी को प्लेइंग कन्डिशन और कोड ऑफ कंडक्ट जैसे ड्राफ्ट तैयार करने में सहायता प्रदान करेंगे। वह मैच अधिकारियों के लिए प्री-टूर्नामेंट वर्कशॉप आयोजित करके और अधिक प्रोफेशनलिज्म लाने में मदद करेंगे। वह टूर्नामेंट संचालन के साथ गवर्निंग काउंसिल को भी सहायता प्रदान करेंगे।

इस बार नए फॉर्मेट में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट

Advertisment

आपको बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends league cricket) हाल ही में समाप्त हुआ है। इस सीजन को भारत में खेला गया था और इसमें 85 दिग्गज खिलाड़ी के साथ 4 फ्रेंचाइजी की स्वामित्व वाली टीमें थीं। लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है। इस टूर्नामेंट को एलएलसी मास्टर्स (LLC MASTERS) कहा जाएगा। इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन टीमें होंगी जो सीजन 1 में खेली थी। उनके नाम इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स हैं।

अब जो टूर्नामेंट होने वाला है वह पहले सीजन की तरह है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे।

उसके बाद टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को 3 टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड होगा। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने देखा कि क्रिकेट के दिग्गजों ने दोनों सीजन में किस तरह की कड़ी मेहनत करते हुए लोगों के बीच में लोकप्रियता हासिल की है।

Cricket News General News Legends League Cricket LLC