Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2: स्पेशल मैच में `इंडिया महाराजा' की कप्तानी करेंगे सौरव गांगुली, जानें कब खेला जाएगा यह मैच

उल्लेखनीय है कि लीग 17 सितम्बर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी। इस सीजन में कुल मिलाकर 15 मैच खेले जाएंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gamguly

(Image Credit Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भारत में ही खेला जाना है। टूर्नामेंट 17 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितम्बर को स्पेशल मैच से होगी। देश की आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली मैच में `इंडिया महाराजा' टीम की कमान संभालेंगे। यह मैच इयान मॉर्गन के नेतृत्व वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम के विरुद्ध खेला जाएगा।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच एवं लीजेंड्स लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा कि यह भारत की आजादी का 75वां वर्ष है। हमने लीग के इस साल के सीजन को भारत की आजादी के 75 वर्ष के उत्सव के रूप में समर्पित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को वर्ल्ड जायंट्स ईडन गार्डन में इंडिया महाराजा से भिड़ेंगे। सौरव गांगुली इंडिया महाराजा का नेतृत्व करेंगे। हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम का नेतृत्व करने को लेकर बहुत खुश हैं।

स्पेशल मैच के लिए दोनों टीमें

इंडिया महाराजास:

Advertisment

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जाएंट्स:

इयान मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली , केविन ओ'ब्रायन, दिनेश रामदीन।

Advertisment

भारत में किन जगहों पर खेले जाएंगे मैच 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी संस्करण 17 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके लिए मैचों की मेजबानी करने वाले छह स्थानों की पुष्टि हो गई है। पिछले साल इस टूर्नामेंट में तीन टीमें शामिल थीं और सात मैच खेले गए थे, लेकिन आगामी संस्करण में चार टीमें खेलेंगी और कुल 15 मैचों का आयोजन होगा।

मैच के छह आयोजन स्थलों में कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट शामिल हैं।

General News Legends League Cricket LLC Sourav Ganguly Eoin Morgan