Advertisment

दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे फांसी पर लटका दिया गया था, जानिए पूरी कहानी?

लेस्ली हिल्टन को हत्या के लिए दी गई थी फांसी। 1955 में हिल्टन को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फाँसी दे दी गई।

author-image
Joseph T J
New Update
cricket

Leslie Hylton the only cricketer hanged for murder

Leslie Hylton the only cricketer hanged for murder-लेस्ली हिल्टन को हत्या के लिए दी गई थी फांसी: कई खिलाड़ियों के खिलाफ अपराध के कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसके चलते उन्हें कारावास और जुर्माने जैसी कई तरह की सजाएं दी गई। इस खिलाड़ी को उस समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. लेकिन यहां एक खिलाड़ी ने कानून अपने हाथ में लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

Advertisment
publive-image

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 50 साल की उम्र में फांसी दे दी गई। लेस्ली हिल्टन मूल रूप से जमैका की रहने वह हैं। वह फांसी की सजा पाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

publive-image

1955 में हिल्टन को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फाँसी दे दी गई। 29 मार्च 1905 को किंग्स्टन, जमैका में जन्मे लेस्ली दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे।

Advertisment
publive-image

लेस्ली हिल्टन ने 1942 में लुरलीन रोज़ से शादी की। शादी के 12 साल बाद यानी 1954 में इस जोड़े के रिश्ते में दरार आ गई. अप्रैल 1954 में एक दिन हिल्टन को एक गुमनाम पत्र मिला। इसमें कहा गया था कि उनकी पत्नी का ब्रुकलिन एवेन्यू में रहने वाले रॉय फ्रांसिस के साथ अफेयर था।

publive-image

पत्र पढ़ते ही लेस्ली हिल्टन क्रोधित हो गए, उन्होंने खिड़की के पास पड़ी बंदूक उठाई और गोली चला दी। लुरलीन रोज के शरीर से एक नहीं बल्कि 7 गोलियां मिलीं.

publive-image

लेस्ली हिल्टन ने 1935 से 1939 के बीच वेस्टइंडीज के लिए छह टेस्ट मैच खेले। 1935 में ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हिल्टन ने अपने करियर में 6 टेस्ट और 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले।

West Indies लेस्ली हिल्टन Leslie Hylton