पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिस गेल ने अबू धाबी टी-10 लीग के नए सीजन के पहले ही दिन दिखा दिया कि आखिर उन्हें टी-20 क्रिकेट का दिग्गज क्यों कहा जाता है। गेल ने टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण के पहले दिन अपनी टीम अबू धाबी के लिए मात्र 23 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी के बाद टीम के कप्तान लियम लिविंगस्टोन ने उनकी खूब तारीफ की है।
बचपना के आदर्श की कप्तानी करके उत्साहित हैं लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को टीम अबू धाबी ने टी-10 लीग के 5वें सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है। अपनी टीम को पहले मैच में मिली शानदार 40 रनों से जीत के बाद लिविंगस्टोन ने कहा कि वे क्रिस गेल की कप्तानी करते हुए उत्साहित महसूस कर रहे हैं। लिविंगस्टोन ने कहा, "गेल बचपन से मेरे आदर्श रहे हैं। मुझे लगता है यह काफी खास है अगर आपको बचपन के आदर्श के साथ खेलने का मौका मिले।"
क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने 14,000 से अधिक रन अब तक बनाए हैं। उनके ताबड़तोड़ अंदाज पर बात करते हुए लिविंगस्टोन ने कहा, "उन्होंने टी-20 खेलने का अंदाज ही बदल दिया। उन्होंने शतक के साथ-साथ हजारों रन बना डाले हैं। यही कारण है कि उन्हें सर्वकालिक इस खेल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनके साथ बल्लेबाजी करना काफी रोमांचक अनुभव होगा।"
टीम अबू धाबी ने की बेहतरीन शुरुआत
अबू धाबी टी-10 लीग के नए सीजन का दूसरा मैच टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टाइगर्स ने टॉस जीतकर अबू धाबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हो गया। टीम अबू धाबी की तरफ से पॉल स्टर्लिंग और क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसके सहारे टीम ने 10 ओवर में 145 रन बना दिए। इसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स के बल्लेबाजी क्रम को तेज गेंदबाज मर्चेंट डी लांग ने ध्वस्त किया और अपनी टीम को 40 रनों से जीत दिलाई।