भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त है। इसके बाद टीम इंडिया को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इस WTC फाइनल में नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले महीने पूर्व भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा का एक स्टिंग वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो ने पूरे भारतीय क्रिकेट को हिला कर रख दिया था। फैन्स को यकीन नहीं हो रहा था कि भारतीय क्रिकेट में ऐसा भी होता है, क्योंकि स्टिंग में सिस्टम के बारे में कई बड़े खुलासे हुए थे।
इसके बाद चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अपने पद से रिजाइन कर दिया। अब 18 मई को चेतन शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "अब तक का जीवन बहुत कठीन रहा है। अपने निकट और प्रिय से कोई उम्मीद नहीं। आशा है कि माता रानी मुझ पर कृपा करें….”।
उनके ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि पूर्व मुख्य चयनकर्ता एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। वहीं उनके ट्वीट पर कई फैन्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
Selection acche se kar leta ..Mila tuje khuch team management ki baat sunake ..
— Rahul (@failed_human__) May 18, 2023
All will be good Chetan bhai, you have handled enough challenges in life.. Stay Strong!
— Deepak Khajouria (@khajouriadeepak) May 17, 2023
Karm gande hote to yhi hota bhai.. Anyways aage se kisi ke sath bura nh kroge to bhagwan sath hi rhta
— suraj (@Cricket_1807) May 18, 2023
Sir keep faith in God. Everything will be fine. Tough times will also go.
— Anil Menon (@Anil3575) May 18, 2023
Sir cheeze leak nahi krni thi 😔😢
— Nimish Juneja (@juneja_nimish) May 18, 2023
Karma ☯️
— Pavan Ruparel (@PavanRuparel1) May 18, 2023
Keep strong bhai. You will overcome.
— Ayub Zumla (@AyubZumla) May 17, 2023
"This too shall pass"
— king4ever (@Shubhamdhekle4) May 18, 2023
Call your sofa partner 😢
— NIKHIL (@ImNIKDYA) May 18, 2023
स्टिंग के दौरान हुए थे बड़े खुलासे
उस स्टिंग के दौरान खुलासे में चेतन शर्मा ने कहा था कि, 'खिलाड़ी अपने भविष्य के बारे में बात करने के लिए मेरे घर आते हैं। हार्दिक पांड्या उस दिन मेरे सोफे पर सो रहे थे और मुझसे बात कर रहे थे। हार्दिक पांड्या भारत का भविष्य हैं। वह सबसे विनम्र क्रिकेटर हैं। वह हाल ही में मेरे घर आए थे।
टीम इंडिया के कप्तान के रूप में विराट कोहली को हटाने के विवाद के बारे में चेतन शर्मा ने कहा था, 'सच्चाई यह है कि उन्होंने (गांगुली) ने उन्हें बताया था। वहां 8-9 लोग थे और गांगुली ने उनसे (कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए) कहा। विराट झूठ बोल रहे थे, लेकिन क्यों कोई नहीं जानता... और वो उनका निजी मामला है, लेकिन ये एक बड़ा विवाद बन गया.' यह बोर्ड बनाम खिलाड़ी का विवाद बन गया।'
उन्होंने आगे कहा था, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई दरार नहीं है, वे एक दूसरे का समर्थन करते हैं। दोनों अमिताभ और धर्मेंद्र जैसे हैं। रोहित शर्मा वह थे जिन्होंने विराट कोहली का सबसे अधिक समर्थन किया जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे।' इस तरह के बयानों ने फैन्स को काफी हैरान किया था और पूरा सिस्टम सवालों के घेरे में आ गई।