List of 4 players who will be the ODI Opener of team india's after Rohit Sharma: 2023 में वनडे में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है. वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. इतना ही नहीं, वह इस साल 1500+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनका टीम इंडिया का ओपनर बनना तय है. अब सवाल ये है कि दूसरा खिलाड़ी कौन होगा जो उनके साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेगा।
जाहीर सी बात है की रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद मुश्किल से ही टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में सबको यह लग रहा है की धोनी की तरह वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में आई एक खबर में यह बताया गया था की टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी बदल सकती है। हालांकि, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने कहा है की कप्तानी के लिए उनकी पहली पसंद रोहित शर्मा ही हैं। लेकिन रोहित शर्मा इस बारे में अभी सोच विचार कर रहे हैं।
ऐसे में आइए जानें कौन होंगे वह खिलाड़ी जो टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करेंगे? 3 खिलाड़ियों का नाम आया सामने-
3. ईशान किशन
एक और खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए ओपनर बनने की क्षमता रखता है वो हैं इशान किशन. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
2. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनर हैं। अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो निकट भविष्य में भारत के लिए स्थायी ओपनर बन सकते हैं।
1. साई सुदर्शन
22 वर्षीय युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही मैच में नाबाद अर्धशतक लगाया. सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया. इन 3 खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया का ओपनर बनने की रेस लगी है। आपको क्या लगता है कौन होगा भारत का अपना ओपनर?