Advertisment

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड फाइनल होने पहले बचे सभी मैचों की लिस्ट देखिए

विभिन्न क्रिकेट बोर्डों को 15 सितंबर 2022 तक टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India cricket Team: (Image Source: Twitter)

India cricket Team: (Image Source: Twitter)

वर्ल्ड क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल ने विभिन्न क्रिकेट बोर्डों को 15 सितंबर 2022 तक टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए कहा है। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर को प्रारंभिक दौर के मैचों के साथ शुरू होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमें उन खिलाड़ियों का पता लगाना चाहेंगी, जिन्हें वे इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में रखना चाहेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम भी इससे अलग नहीं है।

Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को कुछ द्विपक्षीय सीरीज और मल्टी-नेशन टूर्नामेंट खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम इन मैचों के जरिए टी-20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को फाइनल करना चाहेगी। केवल एक सीरीज में भारत की दूसरी स्ट्रिंग टीम मैदान में उतरेगी। जबकि अन्य सीरीज में पहली पसंद के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आर्टिकल में हम 15 सितंबर से पहले बचे हुए सभी सीरीज के बारे में बात करेंगे।

1. आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। विशेष रूप से टीम दूसरी स्ट्रिंग टीम को मैदान में उतारेगी, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम से बहुत अलग नहीं है। टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। सीरीज में सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी, जो चोट के कारण बाहर हो गए थे।

Advertisment

2. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच

आयरलैंड सीरीज के कुछ सप्ताह बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन टी-20 मैच खेलेगी। इस सीरीज में पहली पसंद के खिलाड़ी खेलेंगे, क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन का पता लगाना चाहेगी। सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच

Advertisment

टीम इंडिया पांच टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। भारत एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से बेस्ट टीम चुनना चाहेगी। भारत 29 जुलाई से 7 अगस्त तक 5 टी-20 मैच खेलेगा।

4. एशिया कप

टीम की घोषणा से कुछ दिन पहले भारतीय टीम पहली मल्टी-नेशन टूर्नामेंट खेलेगी। हालांकि, श्रीलंका में खराब आर्थिक स्थिति के बीच विरोध के कारण टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता है। फिर भी टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा होना बाकी है। इस समय श्रीलंका सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है।

Cricket News India General News T20-2022