Indian T20 League : यहां देखिए टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट

टूर्नामेंट के इतिहास में पहला हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी थे। उन्होंने उद्घाटन सीजन में पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग में वैसे तो बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन कई असाधारण गेंदबाज भी हुए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को एकतरफा मुकाबला जिताया है। कई गेंदबाजों ने तो हैट्रिक विकेट भी लिए हैं। अमूमन लीग में हैट्रिक देखने को नहीं मिलता है। कुछ सीजन ऐसे भी रहे हैं, जिनमें गेंदबाज ने एक भी हैट्रिक नहीं लिया। वहीं कुछ सीजन में हमने कई हैट्रिक लेते हुए दिखे।

Advertisment

आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही गेंदबाजों की सूची पर जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है।

लक्ष्मीपति बालाजी लीग में पहला हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

टूर्नामेंट के इतिहास में पहला हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी थे। उन्होंने उद्घाटन सीजन में पंजाब टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर 24 रन देकर 5 विकेट लिए। अमित मिश्रा और मखाया एनटिनी अन्य दो गेंदबाज थे, जिन्होंने एक ही सीजन में हैट्रिक लिया था।

लीग का दूसरा सीजन हैट्रिक लेने के मामले में काफी अनोखा था, क्योंकि इस बार गैर-रेगुलर गेंदबाजों ने बड़ा कारनामा किया। युवराज सिंह ने 2009 में पंजाब के लिए खेलते हुए 2 हैट्रिक लिए, जबकि रोहित शर्मा ने भी हैट्रिक ली, जहां उन्होंने हैदराबाद टीम के लिए प्रदर्शन किया।

Advertisment

अगले तीन साल में तीन गेंदबाजों ने हर सीजन में हैट्रिक लिया। प्रवीण कुमार ने 2010 के सीजन में, अमित मिश्रा ने 2011 में और अजीत चंदेला ने 2012 में हैट्रिक लिया था। अमित मिश्रा ने 2013 में सुनील नरायन के साथ फिर से हैट्रिक लिया। साल 2014 में हैट्रिक लेने वाले दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के थे। शेन वॉटसन और प्रवीण तांबे ने क्रमशः हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक लिया था।

अक्षर पटेल ने 2016 में पंजाब टीम के लिए खेला और गुजरात के खिलाफ शानदार हैट्रिक लिया। 2017 सीजन में जयदेव उनादकट, एंड्रयू टॉय और सैमुअल बद्री तीनों ने 3 हैट्रिक लिए। 2019 सीजन में श्रेयस गोपाल और सैम करन ने हैट्रिक लिया था। वहीं 2021 के सीजन में बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल किया था, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट किया।

यहां देखिए इंडियन टी-20 लीग में हैट्रिक की लिस्ट

खिलाड़ीबॉलिंग स्पेलबनामसाल
लक्ष्मीपति बालाजी5/24पंजाब2008
अमित मिश्रा5/17डेक्कन2008
मखाया एनटिनी4/21कोलकाता2008
युवराज सिंह3/22बैंगलोर2009
रोहित शर्मा4/6मुंबई2009
युवराज सिंह3/13डेक्कन2009
प्रवीण कुमार3/18राजस्थान2010
अमित मिश्रा4/9पंजाब2011
अजित चंदेला4/13पुणे2012
 सुनील नारायन3/33पंजाब2013
अमित मिश्रा4/19पुणे2013
प्रवीण तांबे3/26कोलकाता2014
शेन वॉटसन3/13हैदराबाद2014
अक्षर पटेल4/21गुजरात2016
सैमुअल बद्री4/9मुंबई2017
एंड्र्यू टॉय5/17पुणे2017
जयदेव उनादकट5/30हैदराबाद2017
सैम करन4/11दिल्ली2019
श्रेयस गोपाल3/12बैंगलोर2019
हर्षल पटेल4/17बैंगलोर2021
Advertisment

*पिछली बार 28 सितंबर 2021 को अपडेट किया गया।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India