पाकिस्तान सुपर लीग का 2022 संस्करण 27 जनवरी से शुरू होने वाला है और टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों ने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है। जबकि खिलाड़ियों के ट्रेड की समय सीमा 9 दिसंबर को बंद कर दी गई थी।
हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम आठ खिलाड़ियों को अपने साथ रखने की इजाजत थी, जिन्हें चार श्रेणियों - डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर में अलग-अलग बांटा गया था। मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स को छोड़कर अन्य चार फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेंशन के पूरे कोटे का इस्तेमाल किया। यहां ध्यान रखने की बात है कि कि हर फ्रेंचाइजी की टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
कराची किंग्स की अगुवाई करेंगे बाबर आजम
रिटेंशन की बात करें तो गत चैंपियन सुल्तान्स ने प्लेटिनम कैटेगरी में अपने कप्तान मोहम्मद रिजवान और प्रमुख बल्लेबाज रिले रोसोव को बरकरार रखा है। कराची किंग्स ने भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम को प्लेटिनम कैटेगरी में ही बरकरार रखा है। बाबर आजम आगामी सीजन में इमाद वसीम की जगह कराची किंग्स के कप्तान होंगे।
2017 संस्करण में चैंपियंस रहे पेशावर जालमी ने लियाम लिविंगस्टोन और वहाब रियाज को प्लेटिनम रिटेंशन के रूप में बरकरार रखा है। वहीं लाहौर कलंदर्स ने राशिद खान और शाहीन अफरीदी को प्लेटिनम कैटेगरी में बरकरार रखा है।
दो अन्य फ्रेंचाइजी की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने हसन अली को बरकरार रखा और आसिफ अली को अपने प्लेटिनम खिलाीड़ी के रूप में प्रमोट किया है। इस बीच ग्लेडिएटर्स ने सरफराज अहमद को बरकरार रखा है और जेम्स विंस को प्लेटिनम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया।
पीएसएल 2022 संस्करण में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग चरणों में शीर्ष चार टीमें टूर्नामेंट के प्लेऑफ में आगे जाएंगी।
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
पेशावर जालमी - लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज़ (दोनों प्लैटिनम कैटेगरी), हैदर अली, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक (ऑल डायमंड), हुसैन तलत (गोल्ड), साकिब महमूद (गोल्ड, ब्रांड एंबेसडर) और टॉम कोहलर-कैडमोर (सिल्वर)।
मुल्तान सुल्तान्स - मोहम्मद रिजवान, रिले रोसौव (दोनों प्लेटिनम कैटेगरी), इमरान ताहिर (डायमंड, मेंटर), सोहैब मकसूद (डायमंड), खुशदिल शाह (गोल्ड, ब्रांड एंबेसडर), शाहनवाज दहानी और शान मसूद (दोनों गोल्ड)।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स - जेम्स विंस, सरफराज अहमद (दोनों प्लेटिनम), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज (दोनों डायमंड), शाहिद अफरीदी (गोल्ड, मेंटर), मोहम्मद हसनैन (गोल्ड, ब्रांड एंबेसडर), और नसीम शाह (गोल्ड)।
इस्लामाबाद यूनाइटेड - आसिफ अली, हसन अली (दोनों प्लेटिनम), फहीम अशरफ (डायमंड), शादाब खान (डायमंड, ब्रांड एंबेसडर), एलेक्स हेल्स (गोल्ड, मेंटर), आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर (दोनों गोल्ड), और पॉल स्टर्लिंग (सिल्वर)
कराची किंग्स - बाबर आजम, इमाद वसीम (दोनों प्लेटिनम), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी (दोनों डायमंड), जो क्लार्क (गोल्ड, ब्रांड एंबेसडर), आमिर यामीन, शारजील खान (दोनों गोल्ड), और मोहम्मद इलियास (सिल्वर)
लाहौर कलंदर्स - राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी (दोनों प्लेटिनम), हारिस रउफ (डायमंड, ब्रांड एंबेसडर), डेविड वीज, मोहम्मद हफीज (दोनों डायमंड), अहमद दनियाल, सोहेल अख्तर और जीशान अशरफ (ऑल सिल्वर)।