Indian T20 League मेगा ऑक्शन : जानिए पहले दिन कौन-कौन खिलाड़ी रहे अनसोल्ड व टीमों के पास शेष पर्स

भी फ्रेंचाइजी ने पहले दिन कमोबेश अपनी टीम का गठन किया है और आयोजन के दूसरे दिन टीमें अपने दल को अंतिम रूप देगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina, Steve Smith (Image source: Twitter)

Suresh Raina, Steve Smith (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। लीग की 10 फ्रेंचाइजी ने विभिन्न देशों के खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को खरीदा तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। सभी फ्रेंचाइजी ने पहले दिन कमोबेश अपनी टीम का गठन किया है और आयोजन के दूसरे दिन टीमें अपने दल को अंतिम रूप देगी।

Advertisment

इस साल इंडियन टी-20 लीग की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 2014 के बाद पहली बार लीग में आठ से अधिक टीमें खेलेंगी। दो दिवसीय मेगा नीलामी से पहले आठ टीमों ने मनपसंद खिलाड़ियों को चुन लिया था। वहीं लखनऊ और गुजरात की टीमों ने गैर रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना था।

पहले दिन ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मुबंई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई। श्रेयस अय्यर पहले दिन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोलकाता ने 12.25 करोड़ में खरीदा।

हर फ्रेंचाइजी को कुल 90 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित किए गए। हालांकि,टीमों ने अलग-अलग राशियों के साथ बोली लगाने की इवेंट में कदम रखा, जो उनके द्वारा किए गए रिटेंशन और ड्राफ्ट पिक्स पर निर्भर करता है।

Advertisment

आइए एक नजर डालते हैं पहले दिन अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों पर-

1.डेविड मिलर
2. सुरेश रैना
3. स्टीव स्मिथ
4. शाकिब अल हसन
5. मोहम्मद नबी
6. मैथ्यू वेड
7. रिद्धिमान साह:
8. सैम बिलिंग्स
9. उमेश यादव
10. आदिल रशीद
11. मुजीब उर रहमान
12. इमरान ताहिर
13. एडम जम्पा
14. अमित मिश्रा
15. रजत पाटीदार
16. अनमोलप्रीत सिंह
17. सी हरि निशांत
18. मोहम्मद अजहरुद्दीन
19. विष्णु विनोद
20. विष्णु सोलंकी
21. एन जगदीसन
22. एम सिद्धार्थ
23. संदीप लामिछाने

देखिए प्रत्येक टीम में पर्स राशि और उपलब्ध स्लॉट की संख्या-

 

टीम 

 

शेष पर्स (रुपये)



ओपन प्लेयर स्लॉट की संख्या


विदेशी स्लॉट
चेन्नई20.45 करोड़96
दिल्ली16.5 करोड़84
कोलकाता12.65 करोड़115
लखनऊ 6.5 करोड़104
मुंबई27.85 करोड़11 4
पंजाब 28.65 करोड़86
राजस्थान12.15 करोड़105
बैंगलोर 9.25 करोड़104
हैदराबाद 20.15 करोड़66
गुजरात  18.85 करोड़114
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News