भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी -20 मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के साथ पहले वनडे में उन्होंने अपने बल्ले से आग बरसाया और इंग्लैंड उनके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। 12 जुलाई को हुए पहले वनडे में रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने अर्धशतक लगाकर भारत को 10 विकेट से मैच जीताया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
रोहित के पुल शॉट से छोटी बच्ची को लगी चोट
रोहित शर्मा ने धुआंधार तरीके से बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाही और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुलाई शुरू की। लेकिन इस बीच खेल को बीच में रोक दिया गया क्योंकि गेंद से एक बच्ची को चोट लग गई थी। दरअसल, रोहित ने एक जोर का पुल शॉट लगाया और गेंद सीधा जाकर दर्शकों के बीच गिरी लेकिन उसने एक छोटी बच्ची को घायल कर दिया।बच्ची कुछ समय तक बेचैन रही लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और मैच को शुरू किया गया।
यह घटना दूसरी पारी के पांचवें ओवर में हुई, डेविड विली ने गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने करारा छक्का लगाया। अंपायर ने जैसे ही 6 रन का इशारा किया तब कैमरामैन ने भीड़ की तरफ कैमरा किया जहां एक आदमी छोटी बच्ची को शांत करता हुआ दिखाई दिया।
बच्ची को कोई चोट तो नहीं आई यह देखने के लिए कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया। रोहित शर्मा भी चिंतित होकर उस बच्ची की ओर देखने लगे। लड़की को कुछ मेडिकल सहायता मिली और सुनिश्चित किया गया की सब ठीक है इसके थोड़े देर के बाद मैच फिर से शुरू हुआ।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 12, 2022
रोहित और शिखर की जोड़ी ने बनाया रिकार्ड
रोहित ने 58 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए और शिखर धवन ने अपनी तरफ से उनका साथ दिया और 54 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों ने दूसरी पारी में 114 रन बनाए और भारत ने 19 वें ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। इस जोड़ी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी बनाया और भारतीय सलामी बल्लेबाजों के रूप में 5,000 रन पूरे किए और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की इस खास सूची में शामिल हो गए।