Advertisment

LLC 2022: भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला कल, जानिए कब और कहां देखें मैच

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मुकाबला बुधवार 21 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का चौथा मुकाबला बुधवार 21 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। भीलवाड़ा किंग्स ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। वहीं इंडिया कैपिटल्स एश्ले नर्स के शानदार शतक के बावजूद अपना पहला मुकाबला हार गई।

Advertisment

जैक कैलिस की टीम अब इरफान पठान एंड कंपनी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी। भीलवाड़ा किंग्स के लिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शानदार लय में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के स्पेशल मैच में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अर्धशतक लगाया।

वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने पहले मैच में असाधारण गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। 40 वर्षीय ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एलएलसी के दूसरे संस्करण में खेलने का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स को एश्ले नर्स और कप्तान जैक कैलिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मुकाबला जाएगा, जहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली है। लीग का पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का फायदा मिला। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

मैच जानकारी-

  • LLC 2022, मैच-4 भीलवाड़ा किंग्स बनाम इंडिया कैपिटल्स
  • स्थान- भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • तारीख व समय- 21 सितंबर, शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भीलवाड़ा किंग्स- नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, ओवेस शाह, समित पटेल, मैट प्रायर, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, फिडेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर।

इंडिया कैपिटल्स- जैक्स कैलिस (कप्तान), सोलोमन मायर, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एश्ले नर्स, सुहैल शर्मा, लियम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, पंकज सिंह, पवन सुयाल, रजत भाटिया, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण तांबे।

Cricket News India General News T20-2022 Legends League Cricket