Advertisment

LLC 2022: एश्ले नर्स के शतक पर भारी पड़ी केविन ओ ब्रायन की पारी, गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया

LLC 2022 के पहले मैच में केविन ओ ब्रायन की धमाकेदार पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स पर 3 विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 के पहले मैच में केविन ओ ब्रायन की धमाकेदार पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स पर 3 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने एश्ले नर्स के 103 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, लेकिन नर्स के शतक पर केविन की पारी भारी पड़ गई और जायंट्स ने 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

केविन ओ ब्रायन का शानदार शतक

इंडिया कैपिट्ल्स द्वारा दिए गए 180 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की। वीरेंद्र सहवाग और केविन ओ ब्रायन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। सहवाग बल्ले से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके और 10 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद केविन और पार्थिव पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस बीच 11वें ओवर में पार्थिव पटेल 24 रन के निजी स्कोर पर नर्स का शिकार बने। केविन ओ ब्रायन एक छोर से टिके रहे। उन्होंने इंडिया कैपिटल्स के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 56 गेंदों में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया।

Advertisment

उनके इस पारी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। लक्ष्य के करीब पहुंचकर केविन ओ ब्रायन आउट हुए। हालांकि, तब तक मैच गुजरात जायंट्स के पक्ष में आ चुका था। आउट होने से पहले केविन ओ ब्रायन ने 61 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यशपाल सिंह (21) ने उनका भरपूर साथ दिया।

एश्ले नर्स ने जड़ा LLC का पहला शतक

इससे पहले गुजरात जायंट्स द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद इंडिया कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने हेमिल्टन मसाकद्जा और सोलमन मीरे उतरे। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में केपी अपन्ना ने दो विकेट झटके। उन्होंने हेमिल्टन (7) और जैक कैलिस (0) को आउट किया। इसके बाद सोलमन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद इंडिया कैपिटल्स मुश्किल में थी, लेकिन एश्ले नर्स की धमाकेदार पारी ने न सिर्फ टीम को संकट से बाहर निकाला, बल्कि एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। उन्होंने 41 गेंदों में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला शतक लगाया। एश्ले नर्स ने 43 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 9 छक्के जड़े।

उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 31 रनों का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से केपी अपन्ना, रियाद एमरित और थिसारा परेरा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

 

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket