Advertisment

LLC 2022: टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में उतरेगी मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स से मुकाबला कल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पांचवें मुकाबले में गुरुवार 22 सितंबर को गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स का आमना-सामना होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पांचवें मुकाबले में गुरुवार 22 सितंबर को गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स का आमना सामना होगा। यह मुकाबला न्यू दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स ने जहां टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया। वहीं मणिपाल टाइगर्स की हार के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत हुई।

Advertisment

गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। वह इस समय अंकतालिका में 4 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है। टीम अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।

दूसरी तरफ मणिपाल टाइगर्स को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के हाथों दोनों मुकाबले में हार मिली। वह इस समय अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। इसलिए गुरुवार को मुकाबले में वह जीत के इरादे से उतरना चाहेगी और उसे टूर्नामेंट पहली जीत की तलाश होगी।

गुजरात के लिए केविन ओ ब्रायन और पार्थिव पटेल अच्छे लय में है। उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में टीम को दोनों बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान वीरेंद्र सहवाग का बल्ला अब तक खामोश रहा है, इसलिए टाइगर्स के खिलाफ फैन्स को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मणिपाल टाइगर्स की ओर से मोहम्मद कैफ ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की संभावना है। और गेंदबाजों को विकेट के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दोनों टीमों के बल्लेबाजी को देखते हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

मैच जानकारी-

Advertisment
  • LLC 2022, मैच-5
  • गुजरात जायंट्स बनाम मणिपाल टाइगर्स
  • स्थान- अरुण जेटली स्टेडियम, न्यू दिल्ली
  • तारीख व समय- 22 सितंबर, शाम 7:30 बजे
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-

गुजरात जायंट्स- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनविंदर बिस्ला, थिसारा परेरा, यशपाल सिंह, रयाद एमरित, मिचेल मैक्लेघन, ग्रीम स्वान, केपी अप्पन्ना, अशोक डिंडा।

मणिपाल टाइगर्स- फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रोमेश कालुविथाराना, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, डैरेन सैमी, दिमित्री मैस्करेन्हास, लांस क्लूजनर, हरभजन सिंह (कप्तान), रयान साइडबॉटम, इमरान ताहिर, परविंदर अवाना।

Cricket News India General News T20-2022 Legends League Cricket