Advertisment

अंतिम पलों में एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की पूरी कोशिश की, स्थानीय व्यक्ति ने किया खुलासा

एक्सीडेंट के दौरान स्थानीय व्यक्ति ने खुलासा किया है कि उन्होंंने साइमंड्स को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Andrew Symonds. (Photo Source: Twitter)

Andrew Symonds. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई की रात एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनके असमय मौत से दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक सदमे में हैं। यह हादसा क्वींसलैंड के टाउन्सविले शहर में हुआ। एक्सीडेंट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए।

Advertisment

स्थानीय पुलिस के अनुसार आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं ने भी साइमंड्स को अंतिम पलों में बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके निधन के तीन बाद भी यह पता नहीं चल सका है कि साइमंड्स की कार का संतुलन कैसे बिगड़ा?

वहीं अब एक टाउनसन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह साइमंड्स की नब्ज चेक करते रहे और उन्हें सीपीआर भी देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर की ओर से ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। शख्स ने कहा, 'वह फंसे हुए थे, इसलिए मैंने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। मैंने सीपीआर देना शुरू किया और उनकी नब्ज चेक की, लेकिन मुझे उनसे ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली।'

अंतरराष्ट्रीय करियर में साइमंड्स का दमदार खेल

Advertisment

साइमंड्स के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 से 2009 तक कुल 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय और 14 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 40.61 की औसत और 162 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1462 रन बनाए। एकदिवसीय में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 39.44 की औसत से 5088 रन बनाए, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 48.14 की औसत से 337 रन बनाए।

अपने करियर में साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 42 अर्धशतक और आठ शतक बनाए थे। वहीं गेंद के साथ उन्होंने कुल 165 विकेट झटके थे। 50 ओवर के प्रारूप में उनके नाम एक बार पांच विकेट हॉल भी था।

इंडियन टी-20 लीग में था अच्छा प्रदर्शन

साइमंड्स ने इंडियन टी-20 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और पांच बार के चैंपियन मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कुल 39 मैच खेले और 36.07 की औसत से 974 रन बनाए। सायमंड्स के नाम टूर्नामेंट में पांच अर्धशतक और एक शतक भी था।

Australia Cricket News General News