भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 तारीख को चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसस मुकाबले के हारते ही कप्तान रोहित शर्मा की घरेलू सीरीज की विनिंग स्ट्रीक का अंत हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर आखिरी वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑल आउट होने तक 269 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में ही 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार भारत को इस मुकाबले में 21 रन से हर का सामना करना पड़ा। भारत की सीरीज में हार फैंस को काफी हर्ट कर रही है।
हालांकि, फैंस अभी टीम इंडिया की एक तस्वीर को देखकर काफी भड़क गए हैं। अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और स्टाफ चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में एक साथ मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, प्रशंसकों को यह छवि इतनी पसंद नहीं आई कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने दावा किया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज हार से परेशान या प्रभावित भी नहीं हैं।
आइए देखें वह तस्वीर और फैंस का रिएक्शन
Team photo after series completion - team India will reunite after 2 months now for the WTC Final. pic.twitter.com/P9gM7AgLcZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2023
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Finally sab khush lag rahe hai.
— Florida woman 💀 (@NucleusDevi) March 23, 2023
Kl rahul bhi hass raha hai.... pic.twitter.com/PHGNvt55Xg
Surya bhi smile kar raha 🤣👍
— मनोज यादव (Manoj Yadav) 🇮🇳 (@imanojyadav) March 23, 2023
Look at that shameless face 👀 pic.twitter.com/eWSKAxyp4P
— TheCenaBoy 🇮🇳 (@Anuragmund07) March 23, 2023
Sharam , haya ☺️
— parthhhh (@Sportify07) March 23, 2023
Don't know where this team is going tbh. They just lost series at home and yet they are smiling laughing like they have won it. Have seen this after exit from ICC tournaments, they just post heartfelt message on SM but do they really introspect?
— Alok Yadav (@iamalokyadav19) March 23, 2023
Itna jaldi kese move on kar lete he bhai.. me abhi T20 WC semis se bahar nhi aa parhi
— Priyanka (@Lostgirlprii) March 23, 2023
बता दें कि भारत अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, क्योंकि दूसरी तरफ श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ही खेला जाना है। दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की जीत हासिल करनी थी। हालांकि, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो मैचों में से पहला ही मुकाबला हारकर भारत को डायरेक्ट एंट्री दे दी।
अब दोनों टीमें WTC के फाइनल में द ओवल में एक दूसरे के खिलाफ 7 जून को दिखाई देंगे। यह भारत के लिए दूसरा मौका है जब वह WTC फाइनल जीतकर वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम बन सकते हैं।