in

‘देखो इन बेशर्मों को’ टीम इंडिया ने सीरीज हार के बाद खिंचाई ऐसी फोटो की फैंस हुए आग बबूला

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

टीम इंडिया भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 तारीख को चेन्नई में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसस मुकाबले के हारते ही कप्तान रोहित शर्मा की घरेलू सीरीज की विनिंग स्ट्रीक का अंत हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर आखिरी वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ऑल आउट होने तक 269 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में ही 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार भारत को इस मुकाबले में 21 रन से हर का सामना करना पड़ा। भारत की सीरीज में हार फैंस को काफी हर्ट कर रही है।

हालांकि, फैंस अभी टीम इंडिया की एक तस्वीर को देखकर काफी भड़क गए हैं। अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और स्टाफ चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में एक साथ मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, प्रशंसकों को यह छवि इतनी पसंद नहीं आई कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने दावा किया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज हार से परेशान या प्रभावित भी नहीं हैं।

आइए देखें वह तस्वीर और फैंस का रिएक्शन

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

बता दें कि भारत अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, क्योंकि दूसरी तरफ श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ही खेला जाना है। दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की जीत हासिल करनी थी। हालांकि, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो मैचों में से पहला ही मुकाबला हारकर भारत को डायरेक्ट एंट्री दे दी।

अब दोनों टीमें WTC के फाइनल में द ओवल में एक दूसरे के खिलाफ 7 जून को दिखाई देंगे। यह भारत के लिए दूसरा मौका है जब वह WTC फाइनल जीतकर वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम बन सकते हैं। 

Marcus Stoinis and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

‘इतनी भी क्या गर्मी है’, चेन्नई वनडे में बीच मैदान कोहली ने स्टोइनिस को मारी टक्कर, देखें वायरल वीडियो

श्रीसंत -और हरभजन

इंडियन टी-20 लीग में साथ कमेंट्री करेंगे श्रीसंत -और हरभजन सिंह, फैंस बोले, “कमेंट्री में ही न पेल दे”