Advertisment

'देखिए वह किसके साथ कम्पटीशन कर रहा है', टीम इंडिया में रुतुराज के चयन पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
'देखिए वह किसके साथ कम्पटीशन कर रहा है', टीम इंडिया में रुतुराज के चयन पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 220 की शानदार औसत से 660 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल है। इस दौरान उतर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी बनाया। इसके अलावा एक ओवर में 7 छक्के जड़कर भी इतिहास रच दिया।

Advertisment

टूर्नामेंट में अपनी इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में गायकवाड़ के आंकड़े तो शानदार है, लेकिन अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलने के बाद गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है। लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनको मौके दिए जाने की मांग हो रही है।

इस बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनके टीम में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में बात की। गायकवाड़ ह्वाइट बॉल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। अश्विन ने उन खिलाड़ियों पर प्रकाश डाला है, जिनके साथ गायकवाड़ टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

जानिए क्या कहा अश्विन ने

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि, “चूंकि वह भारत से है, वह किसकी जगह लेगा? रिप्लेस भी नहीं करते, लेकिन देखिए किससे मुकाबला कर रहे हैं। शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और हमारे पास ऋषभ पंत भी ओपनिंग कर रहे हैं। भारतीय टीम में एक स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है। और रुतुराज ने वाकई में मजे से रन बनाए हैं। मुझे यकीन है कि चेन्नई के सभी फैन्स बेहद खुश हैं। रुतुराज गायकवाड़ के विश्व मंच पर आग लगाने से पहले यह समय की बात होगी।'

आपको बता दे कि गायकवाड़ ने न केवल विजय हजारे ट्रॉफी में बल्कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने छह मैचों में 295 रन बनाए थे, लेकिन अब उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

Cricket News India General News Ravichandran Ashwin Ruturaj Gaikwad