लंका प्रीमियर लीग में आज सिर्फ एक मैच था जो जाफना किंग्स और दांबुला जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जाफना किंग्स ने बड़ी आसानी से दांबुला जायंट्स को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स की पारी केवल 69 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में जाफना किंग्स ने 9.2 ओवरों में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया।
दांबुला जायंट्स की पारी धराशायी हो गई
इस मुकाबले में जाफना किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद जायंट्स की पारी कभी लय पकड़ ही नहीं सकी। फिलिप साल्ट और थारिंडु रत्ननायके को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। दांबुला जायंट्स की पूरी पारी केवल 69 रनों पर सिमट गई।
जाफना किंग्स की तरफ से सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए, जिसमें सर्वाधिक विकेट चतुरंगा डी सिल्वा ने चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने निर्धारित चार ओवरों में एक मेडन समेत मात्र 16 रन दिए। इसके अलावा महीश तीक्ष्णा ने भी तीन विकेट झटके जिसमें 21 रन लुटे। इन दोनों के अलावा वानिन्दु हसरंगा, शोएब मलिक और अशेन बंडारा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
जाफना किंग्स ने आसान जीत दर्ज की
70 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने में जाफना किंग्स को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने केवल 9.2 ओवरों में ही यह लक्ष्य पा लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। वानिन्दु हसरंगा और अविष्का फर्नांडो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा क्रमशः 37 रन और 22 रन बनाए जिससे किंग्स को आसान जीत हासिल हुई। इतने कम रनों के बावजूद दांबुला जायंट्स के गेंदबाज इमरान ताहिर ने तीन विकेट अपने नाम किए।