Advertisment

LPL 2022: आंद्रे फ्लेचर और हसरंगा ने कोलंबो स्टार्स को अकेले दम पर चटाई धूल, 109 रनों से कैंडी फैल्कांस ने जीता मुकाबला

Lanka Premiere League: 6 दिसंबर को शुरू हुए लंका प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे मैच में कोलंबो स्टार्स और कैंडी फैल्कांस के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
लंका प्रीमियर लीग lanka premiere league (image : twitter )

lanka premiere league (image : twitter )

LPL (Lanka Premiere League) 2022: 6 दिसंबर को शुरू हुए लंका प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे मैच में कोलंबो स्टार्स और कैंडी फैल्कांस के बीच खेला गया। कोलंबो स्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनपर काफी भारी पड़ा। कैंडी फैल्कांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 199 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने रखा।

Advertisment

इसके जवाब में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की टीम 90 रन बनाकर 14.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कैंडी फैल्कांस ने 109 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।

आंद्रे फ्लेचर और पथुम निसंका ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी फैल्कांस के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और आंद्रे फ्लेचर ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टीम का पहला विकेट 15.4 ओवर पर गिरा। पथुम निसंका 41 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Advertisment

हालांकि पथुम निसंका ने आउट होने के बाद टीम ने कोई भी विकेट नहीं खोया और न ही रन बनाने की रफ्तार कम हुई। आंद्रे फ्लेचर का साथ देने आए कार्लोस ब्रेथवेट ने भी 13 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेली। 20 ओवर के अंत में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन था। आंद्रे फ्लेचर ने लंका प्रीमियर लीग 2022 का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 67 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए।

वानिंदु हसरंगा की हैट्रिक ने कोलंबो स्टार्स को दिया बड़ा झटका

कैंडी फैल्कांस के दिए 200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स शुरुआत से लेकर अंत तक संघर्ष करती रही। पहले ही ओवर से टीम ने विकेट खोना शुरू किए। एक ओर जहां टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी उसी बीच वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक लेकर टीम की कमर तोड़ दी। वानिंदु हसरंगा ने 7वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार विकेट लिए और लंका प्रीमियर लीग (LPL (Lanka Premiere League) 2022:) 2022 के सीजन के पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने।

Advertisment

टीम की तरफ से केवल एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। हसरंगा ने अपने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर 14 रन दिए। कोलंबो की टीम 14.3 ओवर में ही 90 रन बनाकर ढेर हो गई।

 

Cricket News General News Wanindu Hasaranga Lanka Premier League 2023 LPL Angelo Matthews