30 जुलाई से श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग का चौथा सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सीजन का फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। 17 अगस्त को लीग का एलिमेनेटर मुकाबला बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच कोलंबो में खेला गया। जिसमें बी-लव कैंडी ने जाफना को 61 रनों से हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश कर लिया है। जहां कैंडी का मुकाबला 19 अगस्त को क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से होने वाला है।
वहीं इसी दिन खेले गए क्वालिफायर 1 में गाले को 6 विकेट से हराकर दांबुला ने फाइनल में जगह बना ली है। इस आर्टिकल में लीग के चौथे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों और सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
1. वनिंदु हसरंगा
लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंकाई स्पिनर और कैंडी की ओर से खेल रहे वनिंदु हसरंगा सबसे आगे हैं। हसरंगा ने खेले गए 9 मुकाबलों में 10.76 की औसत से 17 विकेट चटकाकर टॉप पर काबिज है। हाल ही में हसरंगा ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर अधिक ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है।
2. नुवान प्रदीप
कैंडी के ही दूसरे गेंदबाज नुवान प्रदीप इस सूची में दूसरे पायदान पर काबिज है। नुवाव ने खेले गए 6 मुकाबलों की 6 पारियों में 15.46 की औसत से कुल 13 विकेट चटकाएं है। क्वालिफायर 2 में नुवान के पास साथी खिलाड़ी हसरंगा को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
3. तबरेज शम्सी
गाले टाइटंस के शादार स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने खेले गए 8 मुकाबलों की 8 पारियों में 19.41 की औसत से 12 विकेट चटकाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर मौजूद है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. बाबर आजम
पाकिस्तानी कप्तान और कोलंबो के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम 8 मुकाबलों की 8 पारियों में 36.62 की औसत से 261 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज है।
2. अविष्का फर्नांडो
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर फाइनल में जगह बना चुकी दांबुला के शानदार बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो आते हैं। अविष्का ने खेले गए 9 मुकाबलों की 9 पारियों में 29.87 की औसत से 239 रन बना दिए है। इनके पास फाइनल मुकाबले में 22 रन और बनाकर बाबर आजम का पीछे छोड़ने का मौका है।
3. टिम सीफर्ट
गाले टाइटंस के शानदार बल्लेबाज टीम सीफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 मुकाबलों में 38.5 की जबरदस्त औसत से 231 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि यूएई के खिलाफ सीरीज में भाग लेने के लिए कीवी बल्लेबाज अब एलपीएल के बाकी मुकाबले नहीं खलते नजर नहीं आएंगे।